बुरहानपुर: जिले के शाहपुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर को तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिसके चलते मोहद गांव के जंगल में हुई भारी बारिश से धोरक नाले में बाढ़ आ गई. नाले में आए उफान की वजह से आवाजाही प्रभावित हो गई है. नाले के इस छोर से उस छोर तक आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं. इस दौरान नाले के दूसरी ओर दर्जनों मजदूर फंस गए, इससे उनकी जान हलक में आ गई. उन्होंने गांव में फोन किया और नाला पार कराने के लिए मदद मांगी. मदद के लिए पहुंचे युवाओं ने नाले के उस पार खेतों में काम करने गए मजदूरों को रेस्क्यू किया.
खेत पर काम करने गए लोग फंसे
बता दें कि, मोहद गांव के युवाओं ने बहादुरी दिखाकर मजदूरों को रस्सी के सहारे एक एक सुरक्षित रूप से नाले से बाहर निकाल लिया. दोपहर में तेज बारिश से मोहद के जंगल में धोरक नाले में बाढ़ के हालात बन गए. नाले के उस पार खेत में काम करने गए मजदूर दूसरी ओर फंस गए. जिसके कारण उनकी चिंताएं बढ़ने लगी. इससे निपटने के लिए उन्होंने युवाओं से मदद को गुहार लगाई. ऐसे में मोहद गांव युवाओं की बहादुरी और एकजुटता ने मजदूरों की जान बचा ली. बाढ़ में फंसे लोगों का कहना है कि "युवाओं की मदद से दर्जनों मजदूरों ने सकुशल नाला पार कर लिया है." इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें... |