मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों का वाहन नाले में बहा, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू - Burhanpur Health Workers Drowned

बुरहानपुर के बागडी गांव के पास बने नाला में स्वास्थ्य कर्मचारियों की वाहन डेढ़ किमी तक बह गया. वाहन में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी और एक शिक्षिका सवार थी. महिला ने तुरंत नेपानगर थाने को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला.

BURHANPUR HEALTH WORKERS DROWNED
स्वास्थ्य कर्मचारियों का वाहन नाले में बहा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 12:06 PM IST

बुरहानपुर: नेपानगर के बागडी गांव के पास एक नाला में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का वाहन बह गया. बताया गया कि वाहन में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी और 1 महिला कर्मी सवार थे. सभी कर्मचारी बाकडी में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बाद मुख्यालय वापस लौट रहे थे. तभी अचानक जामुन नाला में उनकी गाड़ी बह गई. मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद गाड़ी को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया.

बारिश के कारण नाले में तेज था बहाव

इस घटना को लेकर बताया गया कि नेपानगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश हुई है. जिसके कारण पहाड़ी इलाके के नदी नालों में बाढ़ तेज है. इस बीच बाकडी गांव के पास जामुन नाला पर पुलिया जलमग्न हो गई. पुल के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है. जिससे मुख्यालय लौट रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों का वाहन इसमें बह गया. बताया गया कि गाड़ी करीब डेढ़ किमी दूर तक बह कर चला गया और नाले में फंस गया. कर्मचारियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई.

4 घंटे कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने किया वाहन का रेस्क्यू (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

फिल्मी स्टाइल में उफनती नदी में ड्राइवर ने कुदाई यात्रियों से भरी बस, वीडियो में देखिए क्या हुआ

नीमच में दुधवा नदी में गिरते-गिरते बची बस, लोगों की निकल आई चीख, देखें वीडियो

4 घंटे कड़ी मशक्कत कर वाहन को निकाला

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि "एक महिला कर्मी ने फोन पर पुलिस से मदद मांगी. उन्होंने कहा कि 'हम वाहन में फंसे हैं. वाहन जामुन नाला के तेज बहाव में बह रहा है. प्लीज आप हमें बचा लीजिए.' इस पर हमने मामले की गंभीरता से लिया और 6 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ टीम रवाना हो गई. मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया. 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को नाले के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने वाहन को डेढ़ किमी दूर तक धक्का लगाकर मार्ग मार्ग पर लाया गया. इस दौरान रात के 9 बज गए, लेकिन हमे रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता हासिल हुई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details