बुरहानपुर। आमतौर पर आपने सुना होगा कि नाले की भी कभी न कभी सूरत बदलती है. यह बात बुरहानपुर के लोनी गांव में बिल्कुल फिट बैठती है. यहां की महिला सरपंच तृप्ति हेमंत पाटिल ने जो काम किया है, वह गांव के विकास और आर्थिक संवर्धन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, नाले के पास पड़ी जमीन में मिनी मॉल का निर्माण किया जा रहा है. इस मिनी मॉल में 12 दुकानें बनाई जा रही हैं, इससे न केवल नाले की तस्वीर बदली है, बल्कि गांव वालों को छोटी-छोटी चीजों के लिए शहर जाने से राहत मिलेगी.
नाले पर बनाया जा रहा है मिनी मॉल
अंकलेश्वर नेशनल हाइवे से सटे लोनी गांव के पास रोड पर ही इन दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. महिला सरपंच ने स्थानीय स्तर पर नए और नवाचारी उपायों का उपयोग करके पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ग्रामीणों ने बताया कि नाले पर मिनी मॉल बनने से गांव की तस्वीर बदल गई है. पहले नाले के पास लोग कचरा डालते थे, कई बार मृत जानवर भी डाल देते थे, इससे बदबू फैल जाती थी, लेकिन पंचायत की इस पहल ने गांव की तस्वीर बदल दी है.
ये भी पढ़ें: |