बुरहानपुर: यहां पहली बार मजदूर तबके के स्थानीय कलाकारों को लेकर फिल्म बन रही है. दरअसल बीते 9 माह से फिल्म 'काला' की शूटिंग चल रही है. इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की गई है. इसमें हनीफ खान अभिनेता, दमोह की सोनल गांगडा अभिनेत्री, बुरहानपुर के दास्तान अब्रिक विलेन के रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा स्थानीय मजदूर तबके के कलाकारों को भी अदाकारी की मौका दिया गया है.
नशे के दुष्प्रभाव पर बन रही है फिल्म
रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक मॉल के परिसर में फिल्म काला का सीन शूट हुआ है. जिसमें फिल्म के प्रोड्यूसर रूपिंदर सिंह कीर ने फिल्म के सीन में क्लैप बोर्ड दिखाकर फिल्म की शूटिंग शुरू कराई. जिसके बाद अभिनेता हनीफ खान, अभिनेत्री सोनल गांगडा ने अभिनय किया. यह फिल्म नशे के दुष्प्रभाव को लेकर बनाई गई है ताकि युवाओं को अपराध के बारे में जानकारी मिल सके. इस फिल्म का निर्देशन स्थानीय निर्देशक हनीफ खान कर रहे हैं. यह फिल्म संभवतः सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में रिलीज होगी.
'स्थानीय लोगों को अभिनय करने का मिला मौका'
फिल्म के प्रोड्यूसर रूपिंदर सिंह कीरने बताया कि "शहर के गरीब तबके के लोग भी एयर कंडीशन थियेटर में बैठकर स्थानीय कलाकारों की फिल्म को देख पाएंगे. बुरहानपुर में ऐसी फिल्म पहली बार बनी है जिसमें बुरहानपुर के मजदूरों को अभिनय करने का अवसर मिला है. इसमें ऑटो चालक, पावरलूम मजदूर, ठेला हम्माल, मिस्त्री जैसे कलाकारों ने सहभागिता निभाई है. जिससे इनकी प्रतिभा को निखार पाए."