मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खबर छपी तो जागा प्रशासन, जांच करने पहुंचे इंजीनियर भी दलदल में फंसे, अब होगा यह काम - etv bharat news impact

बुरहानपुर में ईटीवी भारत ने रोड समस्या को लेकर खबर दिखाई थी. जिसका असर यह हुआ कि बुरहानपुर जनपद पंचायत के इंजीनियरों को सड़क का जायजा लेने के लिए मालवीर गांव भेजा.

engineers inspected road faliya village
फालिया गांव में बदहाल रोड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:52 AM IST

बुरहानपुर। जिले में शुक्रवार को ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. गांव में सड़क की समस्या को ईटीवी भारत ने "मध्य प्रदेश की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोले में डाल तय करते हैं मीलों का सफर" शीर्षक से प्रसारित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बुरहानपुर जनपद पंचायत के इंजीनियरों को मौके पर भेजा. इंजीनियरों ने बताया करीब 5 किमी लंबा रास्ता वास्तव में खराब है. सड़क निर्माण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है, अधिकारियों का कहना है कि अब इस पर स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा.

इंजीनियरों ने फालिया गांव में किया सड़क का निरीक्षण (ETV Bharat)

5 किलोमीटर तक कच्चा रास्ता, लोगों का चलना दूभर
दरअसल ग्राम पंचायत मालवीर के घावटी फालिया बस्ती से मुख्य मार्ग तक पहुंचने की करीब 5 किलोमीटर की सड़क आजादी के बाद से अब तक नहीं बनाई गई है. बारिश के दिनों में कीचड़ हो जाने से इस मार्ग की हालात बद से बदतर हो जाती है. आलम यह है कि गंभीर मरीजों व गर्भवती महिलाओं को घावटी फालिया से मुख्य मार्ग तक लाने के लिए झोला बनाकर कंधे के सहारे लाया जाता है. ईटीवी भारत ने सड़क समस्या को प्रमुखता से दिखाया और उसका असर भी हुआ है.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जिला प्रशासन को भेजा प्रस्ताव
जनपद पंचायत बुरहानपुर के इंजीनियर एसएल जाधव ने बताया कि, ''कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद पंचायत के अधिकारियों ने हमें घावटी फालिया में जांच के लिए भेजा. हमने जामटी से लेकर घावटी फालिया के रास्ते का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान हमें भी पैदल चलकर कच्चे रास्ते से सफर तय करना पड़ा, पूरे 5 किमी का रास्ता खराब है. इस पर दो पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी दूभर है. यह बात सही है कि सड़क नहीं होने से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरपंच, सचिव और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रस्ताव तैयार किया गया है. अब प्रस्ताव जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित करेंगे, आगे की कार्रवाई संबंधित अधिकारी करेंगे.''

Also Read:

मध्य प्रदेश की हकीकत! गांव में सड़क नहीं, मरीज को झोले में डाल तय करते हैं मीलों का सफर

ETV भारत की खबर का असर, ठेकेदार ने रास्ता खोला, भड़ौता-रन्नौद मार्ग फिर से शुरू

हो गया खबर का असर! प्रदूषण मुक्त होगी जीवनदायिनी बेतवा नदी, संरक्षण के लिए आगे आए कलेक्टर-संगठन

ग्रामीणों को मिलेगी सड़क की सौगात
ग्राम पंचायत मालवीर के सरपंच भूरा मंगा ने कहा कि, ''मीडिया में खबर चलाए जाने के बाद जनपद पंचायत से अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. जांच में मामला सही पाया गया है. अधिकारियों ने निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाया है, अब जल्द ग्रामीणों को सड़क की सौगात मिल सकती है. सरपंच भूरा मंगा ने खबर के माध्यम से ग्रामीणों की आवाज प्रशासन तक पहुंचाने पर मीडिया को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details