बुरहानपुर :जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर बहादरपुर गांव के मजदूर व गरीब परिवार में जन्मे पंकज उमाले ने गीत-संगीत में अपनी प्रतिभा की दम पर ऊंची उड़ान भरनी शुरू कर दी है. वह अभी तक 16 से ज्यादा गीत कंपोज कर चुके हैं. गीत भी खुद लिखते हैं और गाते भी हैं. खास बात ये है कि संगीत भी पंकज उमाले खुद ही तैयार करते हैं. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग उन्हें बुरहानपुर का संगीत सम्राट कहने लगे हैं.
पंकज उमाले के कई गीत हुए सुपरहिट
पंकज उमाले अभी तक नवरात्रि, गणेशोत्सव सहित अहिरानी खानदेश पर गीत लिखे, गाए और संगीत दिया है. कुछ गीतों को पंकज ने अपने संगीत में बॉलीवुड की मशहूर गायिका दीपिका सोमैया, खानदेशी गायिका अंजना बर्लेकर सहित भैया मोरे ने से गवाए. ये सभी गीत सुपर हिट हुए हैं. पंकज के गीत-संगीत राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रहे हैं. उनके गीतों को सुनने के बाद खानदेश के कलाकारों ने ऑफर दिया है.
आर्केस्ट्रा चलाकर परिवार संभाला
परिवार की आर्थिक स्थिति से जूझते हुए पंकज उमाले आर्केस्ट्रा संचालित करते हैं. उन्हें गीत लिखने का शौक है. उन्हें ये शौक अपने बड़े पिताजी आनंद उमाले से विरासत में मिला है. यही वजह है कि पंकज अपने बेहतरीन गीतों के माध्यम से पूरे क्षेत्र सहित खानदेश में सुरीले गायकों में शुमार हैं. उन्हें आसपास सहित पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आर्केस्ट्रा के ऑर्डर मिलते हैं.