मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंगा, यमुना, ताप्ती की पवित्र मिट्टी से तैयार हो रहीं गणेश प्रतिमाएं, 35 साल से दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश - Burhanpur Eco Friendly Ganesh Idols

गणेश प्रतिमाओं को सुंदर रूप देने की चाह में मूर्तिकार पीओपी और केमिकल युक्त रंग का उपयोग ज्यादा करते हैं. ऐसे में बुरहानपुर में एक मूर्तिकार 35 साल से मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं.

BURHANPUR ECO FRIENDLY GANESH IDOLS
बुरहानपुर में तैयार हो रहीं ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 5:42 PM IST

बुरहानपुर: देशभर में पीओपी की मूर्तियां बनाने का चलन बढ़ गया है. इसमें केमिकल युक्त रंगों का उपयोग किया जाता हैं जो पर्यावरण और नदियों के लिए नुकसानदायक साबित होता है. बुरहानपुर में एक शख्स 35 साल से गंगा, यमुना, ताप्ती सहित अन्य पवित्र नदियों की मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमाएं तैयार कर रहा है. इस साल भी मूर्तिकार अशीम शर्मा पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पवित्र नदियों की मिट्टी से ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं. इन प्रतिमाओं में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गंगा, यमुना, ताप्ती की पवित्र मिट्टी से तैयार हो रहीं गणेश प्रतिमाएं (ETV Bharat)

पवित्र नदियों की मिट्टी से बना रहे मूर्ति

देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मूर्तिकार अशीम शर्मा ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इसी उद्देश्य से गंगा, यमुना, ताप्ती सहित अन्य पवित्र नदियों की मिट्टी से प्रतिमाएं निर्मित करने का निर्णय लिया. मिट्टी की प्रतिमाएं पूरी तरह तैयार होने के बाद सुंदर और आकर्षक दिखाई देती हैं. विसर्जन के बाद इससे नदियां दूषित नहीं होती हैं साथ ही जलीय जीवों को नुकसान नही पहुंचता. मूर्तिकार अशीम शर्माने बताया कि "35 सालों से मिट्टी की प्रतिमाएं बना रहा हूं, हर साल ऑर्डर में बढ़ोतरी हो रही है. ईको फ्रेंडली होने के कारण लोग मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं पसंद करते हैं. इससे सिर्फ पांडाल की शोभा ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी मिलता है."

पैसों की बचत के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मिट्टी की मूर्तियां पीओपी की मूर्तियों से बेहतर और सस्ती दरों पर मिलती हैं. इससे पैसों की बचत के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती हैं. इन मूर्तियों की खासियत को देखते हुए दूर दूर से गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी ऑर्डर देने पहुंचते हैं. मूर्तिकार अशीम शर्मा लोगों को उनके डिमांड के आधार पर मूर्तियां तैयार कर देते हैं. इन मूर्तियों को प्राकृतिक रंगों से श्रृंगार किया जाता है. विर्सजन के बाद ये मूर्तियां नदी में घुल जाती हैं.

ये भी पढ़ें:

गणेशजी की मूर्तियां भी महंगाई की चपेट में, आपको भावुक कर देगी इन मूर्तिकार भाई-बहन की संघर्ष गाथा

महाराष्ट्र-गुजरात के पंडालों की शोभा बढ़ाएंगी बुरहानपुर की मूर्तियां, देखें सिंहासन पर बैठे बप्पा का नया लुक

गुजरात, महाराष्ट्र के पंडालों में भी विराजित होंगी मूर्तियां

मिट्टी से तैयार हो रहीं ये प्रतिमाएं सैकड़ों गणेश पंडालों में विराजमान होंगी. इसके साथ ही भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगी. मूर्तिकार अशीम शर्मा ने बताया कि "उनकी बनाई प्रतिमाएं बुरहानपुर, खकनार, नेपानगर, जलगांव, अकोला, चोपड़ा, अमरावती सहित गुजरात में कई जगह विराजित की जाएंगी. इन मूर्तियों के विर्सजन के बाद नदियों का जल दूषित नही होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details