बूंदी. जिले की केशोरायपाटन थाना पुलिस ने हाईवे पर राहगीरों से लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं का खुलासा करते हुए हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि हाईवे पर राहगीरों के साथ हो रही लूटपाट जैसे अपराधों की रोकथाम व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए केशोरायपाटन थाना अधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व मे टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे.
टीम ने हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को कोटा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया फरियादी धर्मराज योगी पुत्र द्वारकानाथ निवासी लाडपुर थाना ने रात्रि को हाइवे पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवाकों द्वारा मोबाइल व रुपए लूटने की रिपोर्ट दी थी. उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की तलाश शुरु की गई. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तथा हाइवे पर रात्रि में लूटपाट करने वाले अपराधियों की सूचना व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी राजन उर्फ साजन पुत्र भैरूलाल उम्र 20 साल जो कि बरडा बस्ती करणी नगर नान्ता कोटा का रहने वाला और संदीप उर्फ तरुण पुत्र, सम्पत सिंह उम्र 23 साल कुन्हाड़ी के कैथूनीपोल थाना कोटा शहर को गिरफ्तार किया है.