बूंदी. कांग्रेस विधायक रिमोहन शर्मा ने खाली थैला देने को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है और इसे जनता के साथ मजाक बताया है. विधायक शर्मा ने बताया कि पूर्व वर्ती गहलोत सरकार द्वारा अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना प्रारंभ की गई थी, जिसके माध्यम से थैले के अंदर 1 किलो तेल, 1 किलो शक्कर, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची, 50 ग्राम हल्दी और 50 ग्राम धनिया देकर आम जन को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया था. उस लोकप्रिय योजना को नई भाजपा सरकार ने बंद कर दिया, क्योंकि उसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का फोटो था.
ठीक इसके विपरीत भाजपा सरकार द्वारा एक नए थैले का प्रारूप राशन डीलरों को सौंपा गया है, जिसे 3 दिन के भीतर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है. इस थैले का कार्य केवल और केवल वहां से सामान लाना और ले जाना है. 10 किलोग्राम की क्षमता वाले स्थल में सरकार द्वारा कोई ऐसी वस्तुएं अन्नपूर्णा योजना की भांति नहीं दी जा रहीं, जिससे कि आमजन को लाभ मिले.