राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी विधायक का मोदी सरकार तंज, कहा- खाली थैला देना जनता के साथ मजाक, यह है पूरा मामला - जनता के साथ मजाक

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भारत सरकार द्वारा राशन डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को 10 किलो क्षमता वाली खाली थैला देने को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि एक ओर तो मोदी सरकार गारंटी दे रही है, 5 साल मुफ्त राशन वितरण की और दूसरी ओर जनता को खाली थैला मिल रहा है.

Bundi MLA Harimohan Sharma
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 11:18 AM IST

बूंदी. कांग्रेस विधायक रिमोहन शर्मा ने खाली थैला देने को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है और इसे जनता के साथ मजाक बताया है. विधायक शर्मा ने बताया कि पूर्व वर्ती गहलोत सरकार द्वारा अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना प्रारंभ की गई थी, जिसके माध्यम से थैले के अंदर 1 किलो तेल, 1 किलो शक्कर, 1 किलो चने की दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची, 50 ग्राम हल्दी और 50 ग्राम धनिया देकर आम जन को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया था. उस लोकप्रिय योजना को नई भाजपा सरकार ने बंद कर दिया, क्योंकि उसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का फोटो था.

ठीक इसके विपरीत भाजपा सरकार द्वारा एक नए थैले का प्रारूप राशन डीलरों को सौंपा गया है, जिसे 3 दिन के भीतर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है. इस थैले का कार्य केवल और केवल वहां से सामान लाना और ले जाना है. 10 किलोग्राम की क्षमता वाले स्थल में सरकार द्वारा कोई ऐसी वस्तुएं अन्नपूर्णा योजना की भांति नहीं दी जा रहीं, जिससे कि आमजन को लाभ मिले.

गहलोत सरकार की योजना

पढ़ें :राजस्थान में अब श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आधिकारिक आदेश

शर्मा ने तंज करते हुए कहा कि एक तरफ पूर्ववर्ती सरकार द्वारा भरा थैला जनता को सौंपा गया था, दूसरी तरफ नई सरकार जनता को खाली थैला सौंप रही है. आचार संहिता लगने से कुछ दिन पूर्व फोटो युक्त खाली थैली वितरण करना केवल और केवल लोकसभा चुनाव से पहले मोदी जी का प्रचार करने का एक माध्यम है.

राशन डीलरों को सौंपे थैले : शर्मा ने बताया कि 1,98,000 खाली थैले बूंदी जिले के राशन डीलरों को सैंपे गए हैंं. इसी तरह पूरे देश में प्रदेश के राशन डीलरों को खाली थैले उपभोक्ताओं को बांटने के लिए सौंपे गए हैं. इस थैले का उपयोग हर महीने राज्य सरकार के आदेश क्रमांक 97/(15) खा. वि/ सा वी प्र 2023 के अनुसार राशन की दुकान से सामान लाना और ले जाने के लिए किया जाना सुनिश्चित किया गया है. विधायक शर्मा ने अनुरोध किया कि सरकार थैले के साथ-साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेज योजना के समानांतर भरा हुआ थैले आमजन को सौंपे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details