पन्ना।बुंदेलखंड में दीपावली पर्व पर मौनिया नृत्य आज भी पारंपरिक तरीके से जारी है. दीपावली के अगले दिन दिवारी नृत्य की धूम रही. समूचे बुंदेलखंड से आए मौनिया और ग्वालों की टोलियां श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंची. ग्वालों की टोलियों ने घेरा बनाकर नृत्य में ऐसे करतब दिखाए कि लोग देखते ही रह गए. ढोलक-नगड़िया की धुन पर बज रहे मंजीरों के बीच लाठीबाजी की गई. सभी ग्वाले रंग-बिरंगी पोशाक में हाथ में मोर पंख लिए पैरों में घुंघरू बांधे, कमर में पट्टा पहने ढोलक की थाप पर झूम उठे.
मौनिया पर्व की तैयारी एक माह पहले से
बता दें कि पूरे बुंदेलखंड में मौनिया पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी तैयारी एक माह पहले से शुरू हो जाती है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. बता दें कि बुंदेलखंड देशी नृत्य कला एवं बुंदेली संगीत के लिए हमेशा से प्रसिद्ध रहा है. इसी क्रम में में मौनिया पर्व पर दीपावली के दूसरे दिन समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र से श्री जुगल किशोर मंदिर ग्वालों की टोलियां पहुंचती हैं और यहां अपने कर्तव्य एवं नृत्य दिखाकर झूम उठते हैं. यह नृत्य समूचे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है. ये पर्व अगले 5 दिन तक चलता रहेगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |