छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, राजनांदगांव के वोटर्स रहे अव्वल, तीनों लोकसभा में वोटर्स ने दिखाया दम - Chhattisgarh Lok Sabha Election

Second Phase Election In Chhattisgarh voter turnout छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हुआ.इस मतदान में तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई.चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक तीनों लोकसभा में 75 फीसदी से ज्यादा वोटर्स ने मतदान में हिस्सा लिया.वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो तीनों लोकसभा सीटों का ओव्हरऑल वोटिंग प्रतिशत 76.24 रहा.Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 27, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 6:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ मेंदूसरे चरण के मतदान के लिए तीन लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.इस बार तीनों ही लोकसभा सीटों पर बंपर मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा उत्साह नए वोटर्स के अंदर देखने को मिला.जो सुबह से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार हर लोकसभा सीट पर शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया है.सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइनें मतदान केंद्र के बाहर लगी रही. हर उम्र के वोटर्स ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. जिसमें राजनांदगांव से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग

तीनों लोकसभा सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान :छत्तीसगढ़ में सेकेंड फेज के तहत तीन सीटों पर कुल 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ. राजनांदगांव लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 77.42 फीसदी वोटिंग हुई. इस सीट पर मतदाताओं में वोटिंग के लिए गजब का उत्साह देखा गया. वहीं महासमुंद लोकसभा सीट में 75.02 और कांकेर लोकसभा में 76.23 फीसदी मतदान हुआ. तीनों लोकसभा की बात करें तो 76.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

लोकसभा क्षेत्र लोकसभा में कुल मतदाता लोकसभा में कुल पड़े मत
पुरुष महिलाएं अन्य कुल मतदाता पुरुष महिलाएं अन्य कुल मत पड़े कुल मत प्रतिशत
राजनांदगांव 929679 938334 8 1868021 729271 716971 5 1446247 77.42
महासमुंद 866670 895773 34 1762477 657072 665041 12 1322125 75.02
कांकेर 809001 845421 18 1654440 621598 639495 10 1261103 76.23
कुल मतदान 2605350 2679528 60 5284938 2007941 2021507 27 4029475 76.24

राजनांदगांव लोकसभा सीट में बंपर वोटिंग: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मेन फाइट बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच देखने को मिली. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मानपुर-मोहला विधानसभा क्षेत्र में मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. सात अन्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम 6 बजे समाप्त हुआ. विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा शहर में वोट डाला. जबकि बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे और उनकी पत्नी ने राजनांदगांव के सहसपुर-लोहारा में मताधिकार का प्रयोग किया.

महासमुंद लोकसभा सीट पर कैसी हुई वोटिंग: महासमुंद लोकसभा सीट के 9 संवेनशील मतदान केंद्रों जिसमें बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र भी शामिल है. यहां दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. जबकि महासमुंद की अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी की रुप कुमारी चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से है.इस लोकसभा में वोटिंग का प्रतिशत अच्छा देखने को मिला.

कांकेर लोकसभा सीट पर किनके बीच मुकाबला: कांकेर लोकसभा सीटपर मुख्य मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच है. दोनों प्रत्याशियों ने मतदान शुरू होने के चंद घंटे के अंदर अपने अपने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांकेर के अंतागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग और उनकी पत्नी ने वोट डाला. भोजराग आदिवासी बैगा समुदाय से आते हैं. बीरेश ठाकुर कांग्रेस की तरफ से कांकेर लोकसभा सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशी थे.

संवेदनशील मतदान केंद्रों से सुरक्षित लौटे मतदान दल:आपको बता दें कि संवेदनशील इलाकों में नक्सलियों से निपटने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. वोटरों ने भी बिना किसी भय के अपने वोट का इस्तेमाल किया. लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उससे चुनाव आयोग बेहद खुश है. 7 मई को अब तीसरे चरण में मतदान होना है. तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव सेकेंड फेज वोटिंग LIVE UPDATES: शाम पांच बजे तक तीन कुल 72.13 प्रतिशत वोटिंग

केशकाल में बुलेट पर भारी पड़ा लोकतंत्र का बैलेट, 71 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का रंग, अनोखे मतदान केंद्रों ने वोटर्स को लुभाया

Last Updated : Apr 27, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details