रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब है अंतिम तारीख - Bumper Vacancy In Raipur AIIMS - BUMPER VACANCY IN RAIPUR AIIMS
Bumper Vacancy In Raipur AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में सीनियर रेजिडेंट के लिए 82 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवारों को 23 अगस्त तक वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. Post Of Senior Resident Doctor
रायपुर एम्स में निकली बंपर वैकेंसी (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के कुल 82 पदों के लिए भर्ती निकली है. जो उम्मीदवार AIIMS रायपुर में नौकरी के लिए रूचि रखते हैं, उन्हें सभी पात्रता शर्तों को पढ़ने के बाद AIIMS रायपुर में 23 अगस्त को इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
उम्मीदवार की उम्र सीमा :शैक्षणिक योग्यता की यदि बात करें तो उम्मीदवार को स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री यानी एमडी/एमएस/डीएनबी/किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना जरुरी है. चयन में शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण अनिवार्य है. वहीं उम्मीद्वार की उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तिथि : उम्मीदवारों को 23 अगस्त 2024 को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा. रिपोर्टिंग समय सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक है. सुबह 10:30 बजे के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए विचार नहीं किया जाएगा. वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन जैसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानिए,किन पदों पर होगी भर्ती.
कहां होगा इंटरव्यू :सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए इंटरव्यू एम्स के फर्स्ट फ्लोर मेडिकल कॉलेज में होगा.गेट नंबर पांच के पास पहली मंजिल में अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करना होगा.इच्छुक उम्मीदवार www.aiimsraipur.edu.in वेबसाइट को जरुर चेक करें.वॉक-इन इंटरव्यू माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.