छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 187 टीचर्स की बंपर भर्ती, सभी विषयों के Teachers की डिमांड - Teachers Recruitment Chhattisgarh - TEACHERS RECRUITMENT CHHATTISGARH
Teachers Recruitment Chhattisgarh, AATMANAND SCHOOL BHARTI छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स भर्ती का विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है. 187 टीचर्स की भर्ती की जा रही है. 6 सितंबर ऑनलाइन आवेदन का आखिरी दिन है. CG JOB NEWS, Swami Atmanand English medium schools
छत्तीसगढ़ टीचर्स की बंपर भर्ती (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर\बिलासपुर:छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स की बंपर भर्ती निकाली गई है. टीचर्स बनकर बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले अभ्यर्थी 21 अगस्त 2024 से 6 सितबंर 2024 रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में टीचर्स की बंपर भर्ती: स्कूल शिक्षा विभाग ने बिलासपुर जिले के 10 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी https:://bilaspur.gov.in की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. निर्धारित तिथि और समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. टीचर्स भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं.
बिलासपुर के इन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती:बिलासपुर के तिफरा, बेलतरा और जयरामनगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 24-24 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन तीन स्कूलों में सबसे ज्यादा भर्ती होगी. पचपेड़ी में 14, कोटा के करगीकला में 11, डीकेपी कोटा में 10, तिलकनगर बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 9 पदों पर भर्ती निकाली गई. इसी तरह बाकी के आत्मानंद स्कूलों में संविदा नियुक्ति के लिए टीचर्स के पद जारी किए गए हैं.
बीएड और TET अनिवार्य:टीचर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन इंगलिश मीडियम में होना चाहिए. हिंदी और संस्कृत के लिए इंग्लिश मीडियम अनिवार्य नहीं है. बीएड की उपाधि और टीईटी पास होना अनिवार्य है.