उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पॉलिटेक्निक में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन, मिलेगी भारी भरकम सैलरी - Government job in Uttarakhand - GOVERNMENT JOB IN UTTARAKHAND

Polytechnic College Lecturer Job in Uttarakhand अगर आप सरकारी जॉब की तलाश में हैं, आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर की बंपर भर्तियां निकली हैं. वहीं जिसके लिए आप 12 अगस्त की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

Bumper recruitment for government posts in Uttarakhand
उत्तराखंड में सरकारी पदों पर निकली बंपर भर्तियां (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 7, 2024, 1:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर बनने का सुनहरा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सरकारी पॉलिटेक्निक में खाली पड़े तमाम विषयों के लेक्चरर के 526 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. लोक सेवा आयोग ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर परीक्षा-2024 के लिए 23 जुलाई को विज्ञप्ति जारी की थी. जिसके बाद से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के 526 पद और लोक निर्माण विभाग के सहायक शोध अधिकारी के एक पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए 12 अगस्त की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही एग्जाम शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि 12 अगस्त की रात 12 बजे तक की रखी गई है. इसके अलावा, 18 अगस्त से 27 अगस्त की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि रखी गई है. समूह "ख" के तहत निकली लेक्चरर के तमाम पदों और सहायक शोध अधिकारी पर भर्ती के लिए उम्र 21 साल से अंतिम 42 साल रखी गई है. हालांकि, भर्ती के नियमानुसार, एससी/ एसटी/ओबीसी के लिए उम्र में पांच साल की छूट का भी प्रावधान है.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन: आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क भी रखा गया है. जिसके तहत, जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 172.30 रुपए, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 82.30 रुपए और दिव्यांग वर्ग के लिए 22.30 रुपए का शुल्क रखा गया है. ऐसे में इच्छुक आवेदक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजकीय पॉलिटेक्निक के 526 पदों पर निकली भर्ती के लिए संबंधित विषय में BE/B.Tech की डिग्री होना अनिवार्य है. फार्मेसी प्रवक्ता के लिए बी.फार्मा की डिग्री अनिवार्य है. साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश के प्रवक्ता पद के लिए इन विषयों से संबंधित स्नातक और नेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसी के साथ ही लोक निर्माण विभाग में निकली एक सहायक शोध अधिकारी पर भर्ती के लिए केमिस्ट्री विषय पर मास्टर डिग्री को अनिवार्य रखा गया है.

इतने पदों पर निकली है बंपर भर्ती: इन सभी पदों के लिए वेतनमान लेवल- 10 के तहत 56,100- 1,77,500 रुपए है. राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 विषयों के प्रवक्ताओं के लिए कुल 526 पदों पर भर्ती निकली है. जिसके तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 55 पदों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 57 पदों, सिविल इंजीनियरिंग के 103 पदों, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के 29 पदों, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग के 03 पदों, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 30 पदों, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 09 पदों, केमिकल इंजीनियरिंग के 05 पदों, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 03 पदों, फार्मेसी के 47 पदों, फिजिक्स के 41 पदों, केमेस्ट्री के 45 पदों, मैथमेटिक्स के 43 पदों, इंग्लिश के 48 पदों और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के 07 पदों पर प्रवक्ताओं की भर्ती निकली है.

परीक्षा के लिए दिया जाएगा दो घंटे का समय: राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के 526 पद और लोक निर्माण विभाग के सहायक शोध अधिकारी के एक पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू भी होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार, इन सभी पदों के लिए सामान्य हिंदी विषय की लिखित परीक्षा होगी, जिसमे 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्नों के लिए एक अंक होंगे, साथ ही 2 घंटे का समय दिया जाएगा. साथ ही भौतिकी, रसायन, गणित और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस प्रवक्ता पद पर भर्ती के लिए सामान्य अंग्रेजी विषय की भी परीक्षा होगी.

लिखित परीक्षा के बाद होगा इंटरव्यू: जिसमे 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न के लिए एक अंक होंगे, साथ ही 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी पदों के लिए चयनित विषय प्रवक्ता के लिए संबंधित विषय की परीक्षा होगी. जिसमें 150 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न के लिए दो अंक होंगे, साथ ही 3 घंटे का समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा पास होने के बाद अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जोकि 50 अंक का होगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में सरकारी विभागों में 1744 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जमकर करें तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details