सक्ती:महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर सहायक परियोजना अधिकारी, समन्वयक तकनीकी, कंप्यूटर प्रोग्रामर और लोकपाल के लिए संविदा भर्ती निकाली गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 28 दिसंबर शाम साढ़ें 5 बजे तक अपना आवेदन परियोजना निदेशक, ग्रामीण विकास प्रशासन योजना सक्ती के नाम स्पीड पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं. ईमेल या व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन नहीं लिए जाएंगे.
असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता: सहायक परियोजना अधिकारी के 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. सैलरी 15600 से 39100 तक होगी. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर नॉलेज के साथ कम से कम 2 वर्ष का अनुभव और ज्यादा से ज्यादा 5 साल का अनुभव होना चाहिए. शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतन पर काम का अनुभव होना चाहिए.
मनरेगा में बंपर भर्ती (sakti Collectorate)
टेक्नीकल कॉर्डिनेटर: समन्वयक तकनीकी के लिए बीई, बीटेक सिविल और कृषि अभियांत्रिकी में फर्स्ट डिवीजन, पीएचडी और एमई, एमटेक को प्राथमिक्ता दी जाएगी. कंप्यूटर नॉलेज के साथ शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतन पर काम का अनुभव होना चाहिए. सैलरी 15600 से 39100 तक होगी.
कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए शैक्षणिक योग्यता बीई कंप्यूटर साइंस, बीई आईटी, एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, डाटा नेट टेक्नोलजी, जावा, ओरेकल नॉलेज वालों को प्राथमिक्ता. सैलरी 15600 से 39100 तक होगी.कम से कम 2 वर्ष का अनुभव और ज्यादा से ज्यादा 5 साल का अनुभव होना चाहिए. शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतन पर काम का अनुभव होना चाहिए.
मनरेगा में लेखपाल के लिए ये योग्यता और सैलरी:लेखपाल के लिए बीकॉम में 55 प्रतिशत नंबर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को बीकॉम में 50 प्रतिशत नंबर. कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग. कम से कम 2 वर्ष का अनुभव और ज्यादा से ज्यादा 5 साल का अनुभव होना चाहिए. शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतन पर काम का अनुभव होना चाहिए.