छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर, जानिए किन जगहों पर हो रही भर्ती - प्लेसमेंट कैंप

Bumper Recruitment In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में युवा शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है. प्रदेश में सरकारी विभाग और प्राइवेट कंपनियों ने युवाओं को नौकरी का अवसर दिया है.वहीं कुछ जगहों पर भर्ती की अंतिम प्रक्रिया की जा रही है.

Bumper Recruitment In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 6:41 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है.प्रदेश के अलग-अलग जिलों में युवाओं को रोजगार मिल सकता है. महासमुंद जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है.28 फरवरी को मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप लगेगा.

प्राइवेट बैंकों में नौकरी का मौका :जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एनआईआईटी लिमिटेड रिलेशनशिप मैनेजर - आईसीआईसीआई बैंक के 20 पद और एचडीएफसी बैंक के 10 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगा. इस प्लेसमेंट कैंप में चयन होने के बाद 21000 से 35000 रूपये प्रतिमाह की दर पर वेतन मिलेगा.

क्या होनी चाहिए योग्यता ? :महासमुंद प्लेसमेंट कैंप के लिए 10वीं, 12वीं समेत स्नातक 50 प्रतिशत के साथ आवेदक को उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.इन पदों के लिए उम्र की सीमा 18 साल से 30 साल के तक रखी गई है. इसी तरह एलएंडटी फाइनेंस में एफएलओ के पद में वैकेंसी निकली है. 12वीं पास आवेदकों को 13000 रूपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. जॉब फेयर में उपस्थित होने वाले इच्छुक शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ दिए गए टाइम स्लॉट पर उपस्थित हो सकते हैं.

दंतेवाड़ा स्वास्थ्य विभाग में भर्ती :दंतेवाड़ा में डीएमएफ मद से डॉक्टरों की भर्ती की जानी है. जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा के स्वीकृत पद के विरूद्ध और जनहित को ध्यान में रखते हुए भर्तियां होंगी. जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारी के प्रसूति शास्त्री का 02 पद, बाल चिकित्सा (एमडी) के 02 पद, निश्चेतना विशेषज्ञ का 01 पद, चिकित्सक का 01 पद, ईएनटी विशेषज्ञ का 01 पद, हड्डी रोग विशेषज्ञ का 01 पद और चिकित्सा अधिकारी के 10 पदों पर भर्ती होगी.

पात्र उम्मीद्वार कैसे करें आवेदन ? :जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 08 चिकित्सा विशेषज्ञों और 10 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को संविदा (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत भर्ती किया जाएगा. जिसमें पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05 मार्च दिन मंगलवार रात 12 बजे तक रखी गई है.इसके बाद वर्चुअल इंटरव्यू 7 मार्च गुरुवार सुबह 11 बजे से 4 बजे तक निर्धारित है. अभ्यर्थी https://forms.gle/VynPPyUSyMnLa8F59 लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधी विवरण अपलोड कर सकते हैं. www.dantewada.gov.in पर भी जानकारी दी गई है.

खेल कोटा से कवर्धा वन विभाग में भर्ती :छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के दुर्ग वित्त अंतर्गत भर्ती निकाली गई है. वनमंडलों में वन रक्षक (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. दुर्ग वन वृत्त के लिए वनरक्षक के 05 पद रिक्त हैं. वॉलीबाल पुरूष के लिए 04 पद और बास्केटबॉल के लिए 01 पद रिक्त है. उम्मीदवार को आवदेन पत्र निर्धारित प्रारूप में वन मंडलाधिकारी कवर्धा वन मंडल कवर्धा के पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट पर भेजना होगा.

गरियाबंद में अंब्रेला योजना के तहत भर्ती :एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के संरक्षण एवं सशक्तिकरण के अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति“ की शुरुआत हुई है. जिसमें 08 स्वीकृत संविदा पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. जिसमें जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क स्टाफ की भर्ती होनी है. इन पदों के लिए 11 से 19 दिसम्बर 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था. दावा आपत्ति का निराकरण के बाद अंतिम वरीयता सूची जारी की गई. जिसके अभ्यार्थियों को लिखित, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.

अंतिम सूची में चयनित उम्मीदवारों की परीक्षा :संविदा पद की भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार मूल दस्तावेज सत्यापन एवं लिखित, कम्प्युटर कौशल परीक्षा, साक्षात्कार के लिए 26 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे जिला पंचायत गरियाबद के एमआईएस सेल में उपस्थित होंगे. लिखित, कौशल और साक्षात्कार परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों के साथ आए.इस भर्ती की पूरी जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के नोटिस बोर्ड और गरियाबंद जिले के वेबसाइट https://gariaband.gov.in/ पर देखी जा सकती है.

छत्तीसगढ़ के युवाओं को आर्मी में जाने का मौका,अग्निवीर बनने के लिए ऐसे करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ोदा में बंपर वैकेंसी,सेलेक्ट हुए तो 1 लाख मिलेगी सैलरी
Last Updated : Feb 24, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details