छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर्व पर सर्राफा व्यापार की लौटी रौनक, 300 करोड़ के व्यापार का दावा - DHANTERAS FESTIVAL

धनतेरस में सोने चांदी की बिक्री बढ़ चुकी है.सर्राफा कारोबारियों का कहना है इस बार कारोबार अच्छा रहेगा.

Dhanteras festival
धनतेरस पर्व पर सर्राफा व्यापार की लौटी रौनक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 9:58 PM IST

रायपुर: रायपुर में धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार के साथ ही कपड़ा बाजार ऑटोमोबाइल का बाजार इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस का बाजार पूरी तरह से सज गया है. मंगलवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 81 हज़ार 500 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी का दाम 1 लाख रुपये पर पहुंच गया है. सोने और चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद भी ग्राहकी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. पूरे छत्तीसगढ़ में धनतेरस पर्व में 300 से 350 करोड़ रुपए के सर्राफा कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.


धनतेरस में सोने चांदी की बिक्री बढ़ी :सर्राफा दुकानदारों का कहना है कि लोगों में धनतेरस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. चाहे वह सोने चांदी की खरीदी हो कपड़े की खरीदी हो या फिर दो पहिया या चार पहिया वाहनो की खरीदी हो. लोग जमकर इन दुकानों से खरीदी कर रहे हैं. खासतौर पर धनतेरस के दिन सोने और चांदी के समान और आभूषण की खरीदी करना शुभ माना जाता है. इस वजह से भी लोग आज के दिन सोने और चांदी के आभूषण और बर्तन की खरीदी करते हैं.

धनतेरस पर्व पर सर्राफा व्यापार (ETV BHARAT)

आने वाले दिनों में शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है और लोग अभी से शादी सीजन के लिए भी सोने और चांदी की खरीदी कर रहे हैं. धनतेरस के दिन सोने और चांदी के सिक्के के साथ ही चांदी के कटोरी चम्मच जैसी चीजों की भी डिमांड रहती है-सुरेश भंसाली अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन रायपुर

पंचांग के मुताबिक धनतेरस का पावन पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को मनाई जाएगी. सुबह 10:31 पर शुरू होगी इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 पर होगा. धनतेरस के दिन बर्तन सोना चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन भगवान कुबेर भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी जी की पूजा आराधना की जाती है. धनतेरस का पर्व हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है.


छत्तीसगढ़ में अकेले राजधानी रायपुर में धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार में 100 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 300 से 350 करोड़ रुपए के कारोबार होने की संभावना है. इसके साथ ही ऑटोमोबाइल में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 500 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.


धनतेरस पर्व पर कपड़ा मार्केट में धनवर्षा, 150 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

सीएम विष्णुदेव साय ने की धनवंतरि की पूजा,धनतेरस पर जनता के लिए मांगी मनोकामना

देवेंद्र यादव से मिलने आ सकते हैं राहुल गांधी, उदय भानु छीब ने कहा पॉपुलर लीडर से डरी बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details