उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ पुलिस की लापरवाही; दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा, फिर कार में लगा दी आग - Bullies burnt car in Lucknow

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:24 PM IST

लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस की लापरवाही से दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद उनकी कार फूंक दी. घायलों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है.

दबंगों ने कार में लगा दी आग.
दबंगों ने कार में लगा दी आग. (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ में दबंगों का आतंक. (Video Credit- Etv Bharat)

लखनऊ: गोसाईगंज थाना क्षेत्र बल्दीखेड़ा गांव में बुधवार रात कुछ दबंगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. दबंगों ने एक परिवार को चार लोगों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. सभी का केजीएमयू लखनऊ में इलाज चल रहा है. मारपीट के दौरान दबंगों ने परिवार की कार भी जला दी. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक मामला रंजिश का है, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के बल्दीखेड़ा गांव निवासी दीपक शर्मा अपने परिवार के साथ बुधवार शाम अपनी कार से माता-पिता के साथ गांव लौट रहे थे. गांव के बाहर दीपक की बहन अंतिमा और उनकी भतीजी मिल गई. उनको बैठने के लिए दीपक ने अपनी कार रोकी. इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही कंधऊं और शुभकरण समेत 9 लोग पहुंच गए. वो दीपक के साथ गाली गलौच करने लगे. बातचीत के दौरान हमलावरों ने दीपक को गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडों से मारपीट की. दीपक को बचाने उसके माता-पिता पहुंचे, तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने पेट्रोल डालकर दीपक की कार में आग लगा दी और भाग गए.

घटना की सूचना गांववालों को मिली तो पूरे में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस समय रहते ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करती तो घटना नहीं होती. ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले दीपक के घर में घुसकर दबंगों ने उसकी भाभी के साथ मारपीट की थी. इसकी शिकायत दीपक के परिवारवालों ने गोसाईगंज पुलिस से की थी. इसके बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं किया. नतीजतन दबंग मनबढ़ हो गए और उन्होंने आज इस घटना को अंजाम दिया है.

गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दीपक शर्मा ओला में कार चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. दीपक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. कार जलाने के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जांच चल रही है, बाकी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : दो लड़कों की गजब प्रेम कहानी: 50 लाख खर्च कर एक बना लड़की, दूसरा बोला-असली लड़की होती तो करता शादी; फूंक दी कार

यह भी पढ़ें : खड़ी कार में पेट्रोल डालकर युवक ने लगायी आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details