उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में दबंगों ने बुलडोजर से ढहाया मकान, घर का सारा सामान ले जाने का आरोप, भाजपा नेता समेत 30 लोगों पर FIR - Prayagraj News - PRAYAGRAJ NEWS

प्रयागराज में भाजपा नेता पर एक घर की दीवार को बुलडोजर से ढहाने का आरोप (PRAYAGRAJ NEWS) लगा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्रयागराज में दबंगों ने बुलडोजर से ढहाया मकान
प्रयागराज में दबंगों ने बुलडोजर से ढहाया मकान (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 5:24 PM IST

प्रयागराज : जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता पर बुलडोजर से दीवार ढहाने का आरोप लगा है. बुलडोजर से दीवार ढहाने का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी यमुना नगर विवेक कुमार (Video credit: ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, घूरपुर के रहने वाले रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिषेक त्रिपाठी ने भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कहा है कि उनका विवाद रईस चंद्र शुक्ल, उनके बेटे संदीप शुक्ला, प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षित रौतेला, तापस केसरवानी, अभिषेक गुप्ता से चल रहा है. जमीन और मकान का यह विवाद कोर्ट में है. उनका आरोप है कि एक सितंबर को भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ल ने घर से कब्जा हटाने की धमकी दी थी. कहा था कि कब्जा न हटा तो जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद अभिषेक त्रिपाठी ने धमकी की शिकायत पुलिस अधिकारियों से मिलकर की थी. साथ ही घूरपुर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया था. अभिषेक का आरोप है कि शुक्रवार की शाम करीब 30 लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान को ढहा दिया. मकान का सारा सामान उठा ले गए. अभिषेक का आरोप कि विरोध करने पर उन्हें धमकाया गया. अभिषेक की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने रईस चंद्र शुक्ला, अलंकार सिंह सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. एसपी यमुना नगर विवेक कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. जेसीबी को भी सील कर दिया गया है.

भाजपा नेता ने आरोपों से किया इंकार. (Video credit: ETV Bharat)
जानकारी के मुताबिक, रईस चंद्र शुक्ला कभी भाजपा तो कभी सपा का दामन थामते रहे हैं. रईस चंद्र शुक्ला ने 2022 में सपा के टिकट से शहर दक्षिणी विधानसभा चुनाव मंत्री नंद गोपाल नंदी के खिलाफ लड़ा था. वे दूसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उन्हें भाजपा ज्वाइन करा दी थी. इसे लेकर मंत्री नंदी ने नाराजगी जताते हुए संगठन के उच्च पदाधिकारियों से शिकायत की थी. इससे पहले रईस चंद्र शुक्ला भाजपा के टिकट पर इलाहाबाद सीट से MLA का चुनाव लड़ चुके हैं. वह शहर के बड़े बिजनेसमैन हैं.

भाजपा नेता ने सभी आरोपों को बताया गलतःभाजपा नेता रईश चंद्र शुक्ला ने कहा कि गलत तरीके से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बुलडोजर से दीवार मकान गिराने से उनका कोई संबंध नहीं है. जिस दिन बुलडोजर चला उस दिन वह दिल्ली में थे, जबकि उनका बेटा हैदराबाद था. उनके खिलाफ साजिश रचकर केस दर्ज करवाया गया है, इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे. जिस अभिषेक त्रिपाठी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, उससे उनका केस चल रहा है. अभिषेक त्रिपाठी के ऊपर उनका 1 करोड़ 68 लाख रुपये बकाया है. उन्होंने अभिषेक त्रिपाठी पर चेक बाउंस होने का केस भी दर्ज करवाया है. इसी कारण दबाव बनाने के लिए अभिषेक त्रिपाठी ने उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है. रईश चंद्र शुक्ला ने कहा कि अभिषेक त्रिपाठी के साथ ही थानेदार की शिकायत कर खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करेंगे.


यह भी पढ़ें : प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर चलेगा बुलडोजर, PDA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

यह भी पढ़ें : बुलडोजर पर जुबानी जंग: CM योगी बोले-बुलडोजर चलाने के लिए कलेजा चाहिए, अखिलेश का जवाब-अलग पार्टी बनाकर चुनाव चिन्ह बुलडोजर रख लें - CM Yogi hit back at Akhilesh Yadav

Last Updated : Sep 7, 2024, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details