छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में दौड़ा सरकारी बुलडोजर, 24 दुकानें हुई जमींदोज - Bulldozers run on encroachment

दुर्ग के धमधा ब्लॉक में अवैध कब्जा कर बनाए गए दुकानों को आज तोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही. ग्राम जोगी गुफा में अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया था. कब्जा कर आरोपी ने 24 दुकानें खड़ी कर दी थी.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:56 PM IST

Bulldozers run on encroachment
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (ETV Bharat)

दुर्ग:अतिक्रमण पर एक्शन दुर्ग के धमधा ब्लाक में हुआ है. शिकायत के बाद जिला प्रशासन की टीम आज दल बल के साथ धमधा ब्लॉक पहुंची. भारी पुलिस बल की मौजदूगी में जेसीबी की मदद से कब्जा कर बनाए गए दुकानों को तोड़ दिया गया. आरोप था कि ग्राम जोगी गुफा में कांग्रेस सरपंच ने सरकारी जमीन पर ही कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा दिया. आरोपी ने एक या दो नहीं बल्कि कुल 24 पक्की दुकानें खड़ी कर दी. पुलिस की मौजूदगी में आज सभी 24 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया.

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (ETV Bharat)

शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जांच में ये बात सच साबित हुआ कि सरपंच ने जान बूझकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया. जमीन पर कब्जा करने के बाद उसपर पक्के दुकान बनवा दिए. कार्रवाई के पहले ग्राम पंचायत को कोर्ट की ओर से नोटिस दिया गया था. नोटिस का जवाब और नोटिस लेने से सरपंच ने इंकार कर दिया. जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर जांच की. सरकारी दस्तावेज से ये पता चला कि निर्माण सरकारी जमीन पर हुआ है. - धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार

अतिक्रमण पर एक्शन:अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगाम नहीं हो इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी. मौके पर तहसीलदार, पटवारी और जल संसाधन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदेश के पूर्व मंत्री से सरपंच का करीबी संबंध रहा है इसी का गलत फायदा उठाकर आरोपी ने जमीन पर कब्जा कर लिया था. पुलिस अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कराई. जांच में ये पता चला कि वास्तव में कांग्रेस के सरपंच ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकानें खड़ी की.

छत्तीसगढ़ में वनकर्मियों को अर्द्धनग्न कर पीटा, रेंजरों के पैसे-मोबाइल लूटे, अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम - Rangers Beaten in Gariaband
महासमुंद में ग्रामीणों ने अवैध शराब और अतिक्रमण को लेकर किया विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत - Suspended IAS Ranu Sahu got bail

ABOUT THE AUTHOR

...view details