दंतेवाड़ा: बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शनों के लिए दो भक्त घुटनों के बल चलते हुए मंदिर पहुंचे. मां के दरबार में घुटनों के बल चलकर आए दोनों भक्तों का स्वागत गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया. विजय शर्मा ने दोनों भक्तों को चांदी का सिक्का भेंट किया. चांदी के सिक्के पर मां दंतेश्वरी की फोटो बनी है दूसरी और मां के मंदिर का फोटा है. गृहमंत्री विजय शर्मा आज दंतेवाड़ा दौरे पर हैं. अपने दंतेवाड़ा दौरे पर गृहमंत्री ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. गृहमंत्री के साथ मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप भी मां के दर्शनों के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे थे.
मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए घुटनों के बल चलकर पहुंचे भक्त: घुटनों के बल मां के दरबार पहुंचे भक्तों की चर्चा सब ओर हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल गांव के कुछ लोग इसी तरह से मां के दर्शनों के लिए घुटनों के बल चलाकर आते हैं. मां दंतेश्वरी को बस्तर की आराध्य देवी माना जाता है. बस्तर में इस बार दुर्गा पूजा की खास तैयारियां की गई है. दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए बस्तर में इस बार सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.
मंदिर कमेटी ने जारी किए हैं खास सिक्के: मंदिर कमेटी की ओर से इस बार चांदी के सिक्के खास भक्तों को दिए जा रहे हैं. शारदीय नवरात्र पर जो भक्त घुटनों के बल पर मुश्किलों का सामना कर पहुंच रहे हैं उनको चांदी के सिक्के भेंट किए जा रहे हैं. चांदी के सिक्के पर एक तरह मंदिर की फोटो है तो दूसरी ओर मां की तस्वीर बनी है.