मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमले के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, महिलाएं-बच्चे हाथ जोड़े रोकर गुहार लगाती रहीं - dewas Bulldozers action - DEWAS BULLDOZERS ACTION

देवास जिले के पिपलरावा थाने के पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद बुधवार को प्रशासन ने कंजर डेरे के चिह्नित मकानों पर बुलडोजर चला दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे हाथ जोड़े रो-रोकर अफसरों से गुहार लगाती रहीं. जब प्रशासन ने नहीं सुनी तो महिलाओं ने सड़क पर जाम लगा दिया.

dewas Bulldozers action
प्रशासन ने कंजर डेरे के चिह्नित मकानों पर बुलडोजर चला दिया (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 2:29 PM IST

देवास।पिछले दिनों देवास जिले के पिपलरावा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया था. इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन ने कंजर डेरे पर आरोपियों के मकान चिह्नित किए और मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. बुलडोजर चलाकर मकानों को जमींदोज किया गया. कंजरो के मकान तोड़ने का विरोध करते हुए महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है. इससे पहले महिलाएं अफसरों से हाथ जोड़कर गुहार लगाती रहीं.

पुलिस पर हमले के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर (ETV BHARAT)

हमले के 8 आरोपियों के मकान तोड़े

इस मामले में 8 कंजरों के मकानों को चिह्नित कर तोड़ने की कार्रवाई की गई. दरअसल, पीपलरावा थाना पुलिस कंजर डेरों में अवैध शराब पकड़ने हेतु गई थी. इसी दौरान कंजरों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया. पुलिस वालों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. घायल पुलिस वाले शाजापुर के निजी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. वारदात में शामिल दो आरोपियों पर NSA कार्रवाई कर सेंट्रल जेल भेरूगढ़ उज्जैन भेज दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंडला में गौ तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

चुनाव के नतीजे आये नहीं और सिंधिया ने मचाया धमाल, अशोकनगर में चलवा दिया बुलडोजर, मगर क्यों जानें

भारी पुलिस बल के सामने असहाय दिखी महिलाएं

बुधवार को एसपी के निर्देश पर उक्त आरोपी कंजरों के घरों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया. जैसे ही मकान टूटने लगे तो महिलाएं हाथ जोड़कर रोकर गुहार लगाने लगी. लेकिन अफसरों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़क जाम लगाकर विरोध प्रर्दशन किया. महिलाओं ने सड़क जाम कर पुलिस को कंजर डेरे में जाने से रोकने का प्रयास किया. लेकिन भारी पुलिस को देखकर महिलाएं पीछे हट गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details