संभलः हिंसा के बाद जिले में हिंदू तीर्थ स्थलों और ऐतिहासक स्थलों को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है और संरक्षित करने का प्रयास कर रहा है. अब रानी की बावड़ी के बगल में अवैध रूप से बनाए गए मकान पर बुलडोजर चलाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है. प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकान पर नोटिस चस्पा किया है. प्रशासन ने मकान मालिक को 24 घंटे की मोहलत दी है. 24 घंटे के बाद मकान पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.
बता दें कि चंदौसी कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके लक्ष्मणगंज में रानी की बावड़ी की खुदाई की जा रही है. लगातार 12 दिन बावड़ी की खुदाई की गई, बावड़ी के दूसरे तल की खुदाई के बीच पहुंची ASI की टीम ने काम को रुकवा दिया था. बताया गया कि बावड़ी के दूसरे तल की दीवारें कमजोर हैं. इसके अलावा जहरीली गैस निकलने की वजह भी सामने आई थी. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की जांच में जहरीली गैस निकलने की बात गलत साबित हुई. इससे पूर्व रानी की बावड़ी की खुदाई के दौरान प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे.