उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में रानी की बावड़ी पर बने अवैध मकान पर चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने दी 24 घंटे की मोहलत - RANI KI STEPWELL IN SAMBHAL

मकान मालिक को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब में अतिक्रमण को हटाने के दिए गए निर्देश, इसके बाद नगर पालिका करेगी कार्रवाई

संभल में रानी की बावड़ी
संभल में रानी की बावड़ी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 8:59 PM IST

संभलः हिंसा के बाद जिले में हिंदू तीर्थ स्थलों और ऐतिहासक स्थलों को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है और संरक्षित करने का प्रयास कर रहा है. अब रानी की बावड़ी के बगल में अवैध रूप से बनाए गए मकान पर बुलडोजर चलाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है. प्रशासन ने अवैध रूप से बने मकान पर नोटिस चस्पा किया है. प्रशासन ने मकान मालिक को 24 घंटे की मोहलत दी है. 24 घंटे के बाद मकान पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.


बता दें कि चंदौसी कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके लक्ष्मणगंज में रानी की बावड़ी की खुदाई की जा रही है. लगातार 12 दिन बावड़ी की खुदाई की गई, बावड़ी के दूसरे तल की खुदाई के बीच पहुंची ASI की टीम ने काम को रुकवा दिया था. बताया गया कि बावड़ी के दूसरे तल की दीवारें कमजोर हैं. इसके अलावा जहरीली गैस निकलने की वजह भी सामने आई थी. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की जांच में जहरीली गैस निकलने की बात गलत साबित हुई. इससे पूर्व रानी की बावड़ी की खुदाई के दौरान प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे.

अब शुक्रवार को बावड़ी से सटे एक मकान पर अतिक्रमण की बात सामने आई है. इस पर नगर पालिका परिषद चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण सोनकर ने मकान मालिक गुलनाज बी पत्नी यूसुफ सैफी के मकान पर नोटिस चस्पा कराया है. अधिशासी अधिकारी कृष्ण सोनकर ने नोटिस में बताया कि गुलनाज बी नाम की महिला ने अवैध रूप से ऐतिहासिक धरोहर पर जानबूझकर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण किया है. शासन द्वारा सरकारी सड़क पर बने अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. मकान मालिक को 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं. 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो नगर पालिका अवैध रूप से बने मकान को ध्वस्त कराएगी.

इसे भी पढ़ें-मंदिर में अतिक्रमण देख संभल डीएम का भड़का गुस्सा, कहा- सभी तीर्थ स्थल और कूपों से हटाया जाएगा अवैध कब्जा

इसे भी पढ़ें-संभल में खुदाई के समय रानी की बावड़ी से निकली जहरीली गैस, जांच करने पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details