छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर, मुस्लिम समाज ने कार्रवाई पर जताया ऐतराज - अवैध निर्माण

Bulldozer Runs On Encroachment कवर्धा नगर पालिका ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है.जिसमें मुस्लिम सामाजिक भवन के बाउंड्रीवॉल को भी हटाया गया है.इस कार्रवाई को लेकर समाज ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं.लेकिन प्रशासन की माने तो नियम के तहत ही कब्जा हटाया गया है.

Bulldozer Runs On Encroachment
कवर्धा में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 4:18 PM IST

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही कई जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरु हुई.जिसमें जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के दुकान और मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की.इसी कड़ी में कवर्धा जिले में सोमवार को अवैध कब्जों के ऊपर कार्रवाई की गई.

सुबह से ही कार्रवाई जारी :सुबह सात बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कलेक्टर कार्यालय के रास्ते पर पहुंची. जहां भोजली तलाब के किनारे बने होटल, पान ठेला, स्टेशनरी दुकान समेत 46 दुकान और मुस्लिम समाज के भवन के बॉउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया. इस कार्रवाई में प्रभारी कलेक्टर संदीप अग्रवाल, एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ, एएसपी समेत राजस्व और नगरपालिका की टीम मौजूद रहे.

इस कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने कहा कि समाज किसी भी तरह का अवैध कब्जा नहीं किया था. पूर्ववर्ती सरकार में जिस तरह सभी समाज को सामाजिक भवन दिया गया था.उसी तरह मुस्लिम समाज को भी मिला था. भवन निर्माण का काम पीडब्ल्यूडी और बॉउंड्रीवाल का निर्माण नगरपालिका की एजेंसी ने की थी.ऐसे में जिसका निर्माण प्रशासन ने खुद कराया हो,उस पर अवैध कब्जा कैसे हो सकता है.प्रशासन की ये कार्रवाई समझ से परे है.

''शहर में जहां-जहां अवैध कब्जा है. वहां प्रशासन खाली कराने की कार्यवाई कर रहा है. भोजली तालाब के पास के अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है. जिसमें शासन ने मुस्लिम सामाजिक भवन के बाउंड्रीवॉल को भी हटाया है.''-नरेश शर्मा, सीएमओ

क्यों की गई कार्रवाई ? : सीएमओ के मुताबिक विधायक निधि और सांसद निधि से जो निर्माण होता है वो शासकीय भूमि पर ही होता है.लेकिन जब नजूल विभाग ने जांच की तो पाया कि भूमि सरकारी नहीं है.इसलिए ये कार्रवाई नजूल विभाग ने की है.

बजट को लेकर ओपी चौधरी पर भूपेश बघेल का पलटवार, मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा
कवर्धा में एमपी, सीजी और महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी बैठक, नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन की तैयारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2024 आज से शुरु, जानिए राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details