हापुड़ : जनपद हापुड़ की पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर आबकारी अधिनियम से संबंधित लगभग दस हजार लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया. अवैध शराब की कीमत लगभग 34 लाख रुपए बताई जा रही है. दस हजार लीटर अवैध शराब में से 7500 लीटर अवैध शराब लोकसभा चुनावों के दौरान पकड़ी गई थी. पुलिस ने अवैध शराब को डंपिंग यार्ड में बुलडोजर चलवा कर नष्ट करवा दिया है.
बता दें कि हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश के बाद जनपद हापुड़ में माल निस्तारण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. माल निस्तारण अभियान के अंतर्गत जनपद हापुड़ के थानों पर दर्ज मुकदमे से संबंधित अवैध शराब को न्यायालय से अनुमति के पश्चात लगभग दस हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है. नष्ट की गई अवैध शराब की कीमत करीब 34 लाख रुपए है. इस अवैध शराब को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत मंसूरपुर डंपिंग यार्ड में बुलडोजर चलवा कर नष्ट कराया गया है. नष्ट की गई दस हजार लीटर अवैध शराब में से लोकसभा चुनाव में जनपद हापुड़ में पकड़ी गई लगभग 7500 लीटर अवैध शराब भी है. दस हजार लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है.