उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में जल्द बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क, सड़क चौड़ी करने के लिए खंभों को किया जाएगा शिफ्ट - BULK DRUG PHARMA PARK

ललितपुर के ग्राम सैदपुर में तैयार किया जाएगा पार्क, डीएम ने निरीक्षण कर अफसरों को दिए निर्देश.

ललितपुर में जल्द बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क
ललितपुर में जल्द बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 11:58 AM IST

ललितपुर:यूपी के ललितपुर जनपद में जल्द बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनेगा. बिजली की लाइन डालने के लिए एक सप्ताह में पेड़ों को काटा जाएगा. सड़क के चौड़ीकरण के लिए बिजली के खंभों को शिफ्ट किया जाएगा. यह निर्देश डीएम अक्षय त्रिपाठी ने दिए हैं.

ललितपुर जनपद के ग्राम सैदपुर में निर्मित होने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क में प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें प्रथम चरण में सड़क के चौड़ीकरण हेतु बिजली के खंभों को शिफ्ट कराने एवं अलग से विद्युत लाइन डाले जाने तथा वन विभाग द्वारा पेड़ कटान का कार्य कराया जाना है. इन कार्यों को गति देने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने शनिवार को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और त्वरित गति से कार्य कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में विद्युत लाइन डाले जाने लिए वन निगम के पेड़ कटान का कार्य पूर्ण कराने और खंभों की शिफ्टिंग व लाइन डालने के लिए अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर शीघ्र कार्य कराए जाने के निर्देश दिए.

इन गांवों पर होंगे विकास कार्य:शासन द्वारा जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित किए जाने के लिए तहसील मड़वरा क्षेत्रार्न्तगत आने वाले सैदपुर-172.452 हेक्टेयर, गढ़ौली-100.804 हेक्टेयर तथा तहसील महरौनी के क्षेत्रार्न्तगत आने वाले लरगन-96.957 हेक्टेयर, करौदा-47.142 हेक्टेयर रामपुर-178.731 हेक्टेयर कुल-596.087 हेक्टेयर अर्थात 1472.33 एकड़ को शामिल किया है, जिस पर जल्द ही यूपीसीडा द्वारा विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details