उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्रिंक एंड ड्राइव ; बुलंदशहर में बुआ भतीजी को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत - drink and drive case - DRINK AND DRIVE CASE

बुलंदशहर में ड्रिंक ड्राइव एंड हिट (Aunt and Niece Died in Accident) का मामला सामने आया है. दुर्घटना में बुआ-भतीजी को तेज रफ्तार कार ने रौंदा दिया. जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई.

बुलंदशहर में ड्रिंक ड्राइव एंड हिट केस.
बुलंदशहर में ड्रिंक ड्राइव एंड हिट केस. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 12:59 PM IST

बुलंदशहर ;ड्रिंक ड्राइव एंड हिट में बुआ भतीजी की मौत. (Photo Credit: ETV Bharat)

बुलंदशहर : गुलावठी में ड्रिंक ड्राइव एंड हिट का मामला मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक तेज रफ्तार कार चालक ने इवनिंग वॉक पर निकली बुआ-भतीजी को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि कार चालक शराब के नशे में था और रॉंग साइड पर कार चला रहा था. सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया गया है.



बुलंदशहर जनपद के गुलावठी में टीवी मैकेनिक वीरेंद्र गुरुवार रात को खाना खाने के बाद अपनी पत्नी मंजू (40) और बुआ कृष्णा पत्नी राजपाल निवासी अहीर नगला जहांगीराबाद के साथ इवनिंग वॉक पर गए थे. वीरेंद्र ने बताया कि वे सभी पुराने हाईवे से लौट रहे थे. एनपीजी कॉलेज के पास बुलंदशहर की तरफ से राॅंग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पत्नी और बुआ को रौंदते हुए निकल गई. हादसे के बाद कार रोड रेलिंग तथा वाॅटर कूलर को तोड़ते हुए पलट गई. दुर्घटना देख आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो कार सवार दो युवक चुपचाप निकल गए, जबकि कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया.

क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार के अंदर खाली ग्लास, शराब और पानी की बोतलें मिली थीं. तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें : ड्रिंक एंड ड्राइव में रोजाना जा रही लोगों की जान, फिर भी UP POLICE शराब की दुकानों के बाहर नहीं करती चालान

यह भी पढ़ें : नशे में धुत वाहन चालक बन रहे मुसाफिरों के लिए काल, जानिए ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details