पटना: राजधानी पटना में सबसे बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है. राज्य सरकार ने गंगा किनारे सरकारी जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दर्जनों बड़े-बड़े बिल्डिंग को तोड़े जा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुस्तैनी जमीन है और पुरानी रसीद भी उन लोगों के पास मौजूद है.
कई मकानों पर चला बुलडोज: पटना में गंगा नदी के किनारे की जमीन पर बनाए गए मकानों को तोड़ने का अभियान आज प्रशासन के द्वारा शुरू कर दिया गया है. जिसमें कई मकानों को तोड़ दिया गया. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा विरोध या सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश भी दे दिया गया है. बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में ये कार्रवाई की गई है.
बिहार सरकार ने दिया कार्रवाई का निर्देश: भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन की टीम ने सभी मकानों को ध्वस्त करना शुरू किया. अबतक दर्जनों मकान को तोड़ दिया गया है. बता दें कि बिहार सरकार को यह शिकायत मिली थी कि गंगा किनारे नदी पर बड़े-बड़े मकान बना दिए गए हैं, जिसके बाद बिहार सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया.