बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कई बिल्डिंगों पर चला बुलडोजर, सबसे बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान की हुई शुरुआत - ANTI ENCROACHMENT DRIVE IN PATNA

राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान में एक बार फिर से तेजी आ गई है. इसके तहत कई बिल्डिंगों पर सरकारी बुलडोजर चलाया जा रहा.

ANTI ENCROACHMENT DRIVE IN PATNA
बिहार में अतिक्रमण हटाओ अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 6:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सबसे बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है. राज्य सरकार ने गंगा किनारे सरकारी जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दर्जनों बड़े-बड़े बिल्डिंग को तोड़े जा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुस्तैनी जमीन है और पुरानी रसीद भी उन लोगों के पास मौजूद है.

कई मकानों पर चला बुलडोज: पटना में गंगा नदी के किनारे की जमीन पर बनाए गए मकानों को तोड़ने का अभियान आज प्रशासन के द्वारा शुरू कर दिया गया है. जिसमें कई मकानों को तोड़ दिया गया. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा विरोध या सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश भी दे दिया गया है. बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में ये कार्रवाई की गई है.

अतिक्रमण हटाओ अभियान (ETV Bharat)

बिहार सरकार ने दिया कार्रवाई का निर्देश: भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन की टीम ने सभी मकानों को ध्वस्त करना शुरू किया. अबतक दर्जनों मकान को तोड़ दिया गया है. बता दें कि बिहार सरकार को यह शिकायत मिली थी कि गंगा किनारे नदी पर बड़े-बड़े मकान बना दिए गए हैं, जिसके बाद बिहार सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया.

बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को किया गया ध्वस्त (ETV Bharat)

स्थानीय लोगों का छलका दर्द: पटना में सबसे बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए भारी संख्या में पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है. स्थानीय इंद्रजीत कुमार में बताया कि उन लोगों का घर यहां तीन-चार पीढ़ी से है. उनके पास पुरानी हाथ से लिखी हुई रसीद भी है लेकिन सरकार के द्वारा ऑनलाइन रसीद मांगा जा रहा है.

भारी संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति (ETV Bharat)

"बिना किसी नोटिस के हम लोगों का घर तोड़ा जा रहा है. जब हम लोग नोटिस मांगते हैं तो कहा जाता है कि ऊपर जाकर बात कीजिए, ऊपर से आदेश आया है."- इंद्रजीत कुमार, स्थानीय

कई मकानों पर चला बुलडोजर (ETV Bharat)

पढ़ें-पटना में 'ऑपरेशन टाउन क्लीन'...अवैध मकानों और दुकानों पर चला 'पीला पंजा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details