मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुधनी और विजयपुर में आज उपचुनाव की वोटिंग, मतदाता लगाएंगे फैसले पर मुहर - MADHYA PRADESH BY ELECTION 2024

बुधनी और विजयपुर में आज उपचुनाव की वोटिंग होने जा रही है. शिवराज के गढ़ बुधनी में रमाकांत भार्गव के सामने राजकुमार पटेल हैं.

MADHYA PRADESH BY ELECTION 2024
मध्य प्रदेश में उपचुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 1:15 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी बाहरी लोगों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इन दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 31 उम्मीदवार सियासी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें बुधनी में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. विजयपुर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है. लेकिन रामनिवास रावत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

बुधनी में क्या होगा मतदाताओं का फैसला
बीजेपी उम्मीदवार - रमांकात भार्गव
कांग्रेस उम्मीदवार - राजकुमार पटेल
समाजवादी पार्टी - अर्जुन आर्य

बुधनी विधानसभा के उपचुनाव में 20 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को चुनाव में उतारा है. उधर कांग्रेस से नाराज होकर अर्जुन आर्य समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. 13 निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे हैं.

बुधनी और विजयपुर में 13 नवंबर को उपचुनाव (ETV Bharat)

बुधनी का चुनावी इतिहास
बुधनी विधानसभा सीट पर पहला चुनाव साल 1957 में हुआ था और कांग्रेस की राजकुमारी सूरज काला ने जीता था. इसके बाद इस सीट पर कभी महिला उम्मीदवार नहीं जीती. बुधनी सीट पर 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इसमें से 11 चुनाव बीजेपी ने और 6 चुनाव कांग्रेस ने जीते हैं.

कांग्रेस की स्थिति - इस सीट पर कांग्रेस ने 1998 में आखिरी चुनाव जीता था.
बीजेपी की स्थिति - बीजेपी 2003 से लगातार छह चुनाव जीत चुकी है. पिछले 5 विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीते.
आखिरी चुनाव - 2023 के आखिरी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के विक्रम मस्ताल शर्मा को 1 लाख 4 हजार 974 वोटों से हराया था.

2.76 लाख मतदाता करेंगे फैसला
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 799 मतदाता हैं, जो उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 1 लाख 33 हजार 280 महिला मतदाता और 1 लाख 43 हजार 111 पुरूष मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर 06 और सर्विस वोटर 194 हैं. मतदान के लिए बुधनी में 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

विजयपुर के उम्मीदवार
बीजेपी उम्मीदवार - रामनिवास रावत
कांग्रेस उम्मीदवार- मुकेश मल्होत्रा
विजयपुर सीट पर उपचुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी के रामनिवास रावत के बीच है. इस सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं. आदिवासी बहुल इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी उम्मीदवार उतारा है. 6 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.

विजयपुर का चुनावी इतिहास
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है. यह सीट 1951 में आस्तित्व में आई और 1952 में यहां पहला विधानसभा चुनाव हुआ. पहला चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार बालमुकुंद ने जीता. इस सीट पर अभी तक 15 बार चुनाव हो चुके हैं. इनमें से 8 बार कांग्रेस ने चुनाव जीता है. 6 विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रामनिवास रावत ने ही जीते हैं, जो इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी 4 बार इस सीट पर कब्जा जमाने में सफल रही. दो चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं.

कांग्रेस की स्थिति- कांग्रेस ने 2023 के चुनाव में यहां से जीत दर्ज की थी.
बीजेपी की स्थिति - बीजेपी उम्मीदवार सीताराम आदिवासी 2018 के चुनाव में यहां से जीत चुके हैं.
आखिरी चुनाव -2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामनिवास रावत ने 18 हजार 59 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के बाबूलाल मेवरा को हराया था.

2.54 लाख मतदाता करेंगे फैसला
विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है. दोनों ही पार्टियों ने इस सीट पर जमकर पसीना बहाया है. इस सीट पर 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता उम्मीदवारों के सियासी किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 1 लाख 21 हजार 1 महिला मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार 554 पुरूष मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदात 2 और 103 सर्विस वोटर्स हैं. मतदान के लिए 327 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

Last Updated : Dec 7, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details