जयपुर.राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. विपक्ष की तैयारियों से साफ दिख रहा है कि यह सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है. पूर्ववर्ती सरकार की बंद हुई योजनाओं और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे बड़े मुद्दे होंगे. इसको लेकर विपक्ष ने सारी तैयारियां कर ली है. साथ ही विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर लिखित में भी सवाल लगाए हैं. वहीं, पर्ची से सवाल लगाने की भी व्यवस्था की गई.
ऐसे चलेगा आज का सत्र : विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा. सबसे पहले उपचुनाव में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ व प्रतिज्ञान लेंगे. उसके बाद विधानसभा सचिव गत सत्र में पारित उन विधेयकों का विवरण सदन की मेज पर रखेंगे, जिन पर राज्यपाल की अनुमति प्राप्त हो चुकी है. उसके बाद कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन का उपस्थापन और उस पर विचार होगा.