राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा बजट सत्र : आज भी बजट अभिभाषण पर होगी चर्चा, रामबाग गोल्फ के मामले में हंगामे के आसार - Rajasthan Assembly Session

विधानसभा का बजट सत्र आज प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान 24 तारांकित और 22 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं. इसके बाद शून्य काल मे अलग अलग विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन रखें जाएंगे. लंच के बाद बजट पर सामान्य वाद - विवाद जारी रहेगा. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान रामबाग गोल्फ का मामले पर हंगामे के आसार हैं.

विधानसभा में बजट पर चर्चा
विधानसभा में बजट पर चर्चा (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 10:06 AM IST

जयपुर.विधानसभा का बजट सत्र प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान उद्योग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता , जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, वन, सहकारिता, सहित ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित सवाल -जवाब होंगे. हालांकि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान रामबाग गोल्फ मामले को लेकर सदन में हंगामे के आसार हैं.

यूं चलेगी सदन की कार्यवाही :दरअसल गुरुवार को बजट पर वाद-विवाद के साथ आज सुबह तक के लिए स्थगित हुआ था. विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही एक बार फिर आज सुबह 11 बजे फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में हंगामे के पूरे आसार हैं. प्रश्न काल के दौरान तारांकित और अतारांकित मिला कर कुल 46 सवाल के जवाब होंगे. प्रश्नकाल के दौरान मुख्यरूप से सदन में रामबाग गोल्फ क्लब का मामला का मामला गूंजेगा. बीजेपी के विधायक कालीचरण सराफ ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है, जिसमे रामबाग गोल्फ क्लब के संचालन में कथित भ्रष्टाचार का मामला है, सराफ के ध्यानाकर्षित प्रस्ताव पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा जवाब देंगे. इसके अलावा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में विधायक जेठानन्द व्यास ने लगाया पंजीकृत समितियों को सरकार से आंवटित भूखंडों पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर जमीन हड़पने का मामला लगाया है.

पढ़ें: देवनानी बोले- दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को समाप्त नहीं कर सकती, आपातकाल पर कही ये बड़ी बात

सहकारिता मंत्री विधायक जेठानन्द व्यास ध्यानाकर्षित करेंगे. इसके बाद मंत्री ओटाराम देवासी तीन अधिसूचनांए रखेंगे. जिसमे आपदा प्रबन्धन-सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की अधिसूचनाएं शामिल हैं. इसके बाद सदन में वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा. मंत्री सुरेश रावत वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. राज.नदी बेसिन और जल संसाधन योजना प्राधिकरण का प्रतिवेदन रखा जाएगा. इसके साथ सदन में आज विधायी कार्य होंगे, जिसमे गांधी वाटिका न्यास जयपुर निरसन विधेयक 2024 , निरसन विधेयक को सदन में पुरस्थापित किया जाएगा. इसके बाद सदन में बजट पर वाद विवाद जारी रहेगा. बता दें कि 16 जुलाई यानी कल बजट पर पक्ष - विपक्ष का जवाब आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details