जयपुर.विधानसभा का बजट सत्र प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान उद्योग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता , जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, वन, सहकारिता, सहित ऊर्जा विभाग से सम्बन्धित सवाल -जवाब होंगे. हालांकि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान रामबाग गोल्फ मामले को लेकर सदन में हंगामे के आसार हैं.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही :दरअसल गुरुवार को बजट पर वाद-विवाद के साथ आज सुबह तक के लिए स्थगित हुआ था. विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही एक बार फिर आज सुबह 11 बजे फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में हंगामे के पूरे आसार हैं. प्रश्न काल के दौरान तारांकित और अतारांकित मिला कर कुल 46 सवाल के जवाब होंगे. प्रश्नकाल के दौरान मुख्यरूप से सदन में रामबाग गोल्फ क्लब का मामला का मामला गूंजेगा. बीजेपी के विधायक कालीचरण सराफ ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है, जिसमे रामबाग गोल्फ क्लब के संचालन में कथित भ्रष्टाचार का मामला है, सराफ के ध्यानाकर्षित प्रस्ताव पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा जवाब देंगे. इसके अलावा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में विधायक जेठानन्द व्यास ने लगाया पंजीकृत समितियों को सरकार से आंवटित भूखंडों पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर जमीन हड़पने का मामला लगाया है.