राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इस बार शीतकालीन सत्र में आएगा बजट, यहां दे सकते हैं अपने सुझाव - RAJASTHAN ASSEMBLY WINTER SESSION

विधानसभा का शीतकालीन सत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है. इस बार शीतकालीन सत्र में ही बजट लाने की तैयारी है.

Rajasthan Assembly
राजस्थान विधानसभा (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 6:59 PM IST

जयपुर :विधानसभा शीतकालीन सत्र इस बार जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि इसी सत्र में भजनलाल सरकार अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश कर सकती है यानी सरकार शीतकालीन सत्र में ही बजट पेश करेगी. हालांकि, अभी बजट पेश करने को लेकर तारीख तय नहीं हुई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 जनवरी तक बजट को लेकर आम जनता से सुझाव मांगे हैं.

बजट के लिए सुझाव :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने शासन के दूसरे पूर्ण बजट की तैयारी तेज कर दी है. एक तरफ जहां वित्त विभाग बजट को तैयार करने में जुटा है, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बजट को लेकर सुझवा लेना शुरू कर दिए हैं. बजट में कर्मचारियों, सामाजिक संगठन, व्यापारियों सहित सभी वर्गों की भूमिका के साथ आम जनता की भागीदारी हो, इसके लिए सुझाव मांगे गए हैं.

इसे भी पढ़ें -विधायकों के सवालों के जवाब देने में ढिलाई बरत रही नौकरशाही, विधानसभा अध्यक्ष आज करेंगे समीक्षा - SPEAKER VASUDEV DEVNANI

सीएम ने प्रदेश की आम जनता से भी बजट में उनके सुझाव देने का आग्रह किया है. सीएम ने कहा कि राजस्थान के समग्र विकास के लिए समर्पित राजस्थान बजट 2025-26 के लिए 10 जनवरी, 2025 तक आपके बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं. सुझाव finance.rajasthan.gov.in/apps/p_apps/bs… के माध्यम से दिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आपका प्रत्येक विचार और सुझाव राजस्थान के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान सिद्ध होगा.

शीतकाल सत्र में आएगा बजट : शीतकाल सत्र को लेकर भले ही अभी तारीख की घोषणा न हुई हो, लेकिन जिस तरह से सरकार ने बजट की तैयारी तेज की है, उससे लगता है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में सरकार अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश कर सकती है. वहीं, विधानसभा शीतकालीन सत्र जनवरी के तीसरे सप्ताह में बुलाने के संकेत पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें -जनवरी के तीसरे सप्ताह तक हो सकता है विधानसभा सत्र आगाज, सदन में दिखेगा बहुत कुछ बदला - RAJASTHAN ASSEMBLY SESSION

उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए थे कि इस बार उनका टारगेट है कि विधानसभा सत्र कम से कम 40 दिन तक चले. इसके लिए तैयारी की जा रही है. ऐसे में अगर शीतकालीन सत्र कम से कम 40 दिन चलता है, तो इसी सत्र में बजट भी पेश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details