नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है. वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत गाजियाबाद में इंजीनियरिंग गुड्स का उत्पादन होता है. छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को मिलाकर गाजियाबाद में तकरीबन 30 हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं. केंद्र सरकार ने मंगलवार को बजट जारी कर दिया है. औद्योगिक इकाइयों के संचालकों से बातचीत कर ईटीवी भारत ने पता लगाया कि उद्योगपति बजट को किस तरह से देखते हैं.
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के मेरठ डिवीजन के अध्यक्ष और उद्योगपति राकेश अनेजा ने बताया बजट से हमारी उम्मीद रहती है कि बजट ऐसा हो जिससे एमएसएमई सेक्टर को ग्रोथ मिले और औद्योगिक इकाइयां आगे बढ़ सकें. हमें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार एक्सपोर्ट को लेकर कोई अहम निर्णय लेगी. एमएसएमई सेक्टर को इंसेंटिव और सब्सिडी मिलेगी. मौजूदा समय में मार्केट ग्लोबल हो रहा है और एमएसएमई इकाइयों का कंप्टीशन भी वैश्विक मार्केट से है. जब तक हमें सरकार से सब्सिडी और इंसेंटिव नहीं मिलेगा तब तक औद्योगिक इकाइयों के लिए ग्रोथ काफी चुनौतीपूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की गृहणियां हुईं निराश, पसंद नहीं आया मोदी सरकार का 3.0 बजट
राकेश अनेजा ने कहा बजट हमारी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा है. एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस और सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूती देनी होगी. औद्योगिक इकाइयों के संचालक मौजूदा समय में आधे से ज्यादा समय कंप्लायंसेस को पूरा करने में लगे रहते हैं.
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एमएसएमई पॉलिसी विभाग के अध्यक्ष और उद्योगपति प्रदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक एमएसएमई सेक्टर के लिए बजट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. जिस प्रकार कृषि क्षेत्र को सरकार की तरफ से विशेष दर्जा दिया गया है, उसी प्रकार एमएसईबी सेक्टर को भी सरकार को विशेष दर्जा देना चाहिए. कृषि के बाद एमएसएमई सेक्टर दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है. देश में मौजूद 6 करोड़ से अधिक एमएसएमई इकाइयां 31 करोड़ रोजगार उत्पन्न करा रही हैं. 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी का लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार को एमएसएमई सेक्टर की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जिस तरह से कृषि क्षेत्र के लिए कृषि आयोग मौजूद है. उसी तर्ज पर एमएसएमई आयोग का गठन होना चाहिए.