उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा राजनीतिक पैंतरेबाजी'; बसपा सुप्रीमो मायावती ने AAP पर निशाना साधा - BSP Supremo Mayawati - BSP SUPREMO MAYAWATI

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा दिया जो वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर उनकी चुनावी चाल और राजनीतिक पैंतरेबाजी है.

Etv Bharat
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 2:06 PM IST

लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा करने और कैबिनेट मंत्री आतिशी को विधायक दल की मीटिंग में नया मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने इस घटनाक्रम को अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक पैंतरेबाजी और चुनावी चाल बताया है.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा दिया जो वास्तव में जनहित/जनकल्याण से दूर उनकी चुनावी चाल और राजनीतिक पैंतरेबाजी है.

लेकिन, उनके लंबे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेली हैं, उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा? मायावती ने पोस्ट में लिखा है कि सत्ता और विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटु न हो तो बेहतर, इससे जनहित प्रभावित नहीं होना चाहिए. बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े थे. जब केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया था.

ये भी पढ़ेंःCM अरविंद केजरीवाल आज देंगे इस्तीफा: बीजेपी का हमला, कहा मार्केटिंग कर रहे हैं दिल्ली के CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details