हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती, BJP पर कसा तंज, बोलीं- 'वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं की गई तो बीजेपी की कोई गारंटी काम नहीं आने वाली' - Mayawati in Haryana

BSP supremo Mayawati in Haryana: हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि BJP ने पूंजीपतियों, जातिवाद, संप्रदाय की राजनीति करती है. अबकी बार भाजपा दोबारा सत्ता में आसानी से वापसी नहीं करने वाली. लेकिन इस बार केवल चुनाव फेयर होना चाहिए. भाजपा EVM में गड़बड़ी नहीं करती है तो इन चुनावों में न तो भाजपा की नाटकबाजी और न ही जुमलेबाजी चलने वाली है.

BSP supremo Mayawati in Haryana
BSP supremo Mayawati in Haryana (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 12, 2024, 7:14 PM IST

Updated : May 12, 2024, 8:12 PM IST

BSP supremo Mayawati in Haryana (ईटीवी करनाल रिपोर्टर)

करनाल:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में करनाल पहुंचीं बहुजन समाज पार्टी की स्टार प्रचारक और पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी किसी विरोधी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ना चाहती. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि इस बार अगर फ्री एंड फेयर चुनाव होते हैं तो बीजेपी आसानी से सत्ता में वापसी नहीं कर सकती. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

'कांग्रेस को देश से बाहर निकालने का है समय': गौरतलब है कि मायावती रविवार को करनाल में बीएसपी उम्मीदवार इंद्रजीत के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं. हेलीकॉप्टर से करनाल के सेक्टर 4 में पहुंचते ही बड़ी संख्या में उनके साथ समर्थकों ने जय भीम के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से ज्यादातर शासनकाल कांग्रेस का रहा है. इन्होंने ना तो दलित वर्ग, न हीं आदिवासी न ही पिछड़ा वर्ग और ना ही अन्य वर्गों के लिए काम किया. अब कांग्रेस को देश से बाहर करने का समय आ गया है.

'पूंजीपतियों के घर बचा रही बीजेपी': मायावती ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी ने देश के मुख्य मुद्दों को नहीं उठाया है. हवा-हवाई बातें की गई हैं, जो वादे भाजपा ने किए थे उसका एक चौथाई भी उन्होंने पूरा नहीं किया है. यह पार्टी बड़े-बड़े पूंजीपतियों के घर भरने और उन्हें बचाने में लगी है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पिछले दिनों इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला माननीय कोर्ट में भी उठा और अखबारों की सुर्खियों में भी आया. बसपा को छोड़कर कांग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों ने देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों से बॉन्ड के जरिये मोटा गोलमाल किया. उन्होंने कहा कि बसपा एक ऐसी पार्टी है जो धन्ना सेठों से पैसे नहीं लेती.

'घोषणा पत्र पर नहीं काम पर विश्वास रखती है बसपा': बसपा नेता मायावती ने आरोप लगाया कि देश में महंगाई और बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है और भ्रष्टाचार भी कम नहीं हुआ है, ऐसे में हमें आने वाले समय में बीजेपी और कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकना है. उन्होंने जनता को मीडिया, ओपिनियन पोल व सर्वे से से बचने और सावधान रहने की बात कहते हुए कहा कि इससे हमें गुमराह नहीं होना है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कभी घोषणा पत्र जारी नहीं करती, बल्कि काम पर विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि यदि हमें केंद्र में सरकार चलाने का मौका मिलता है, तो हम हवा-हवाई बातें नहीं करेंगे. बल्कि उत्तर प्रदेश की तरह ही काम करके दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कैलाशो सैनी ने थामा कांग्रेस का हाथ - Kailasho Saini joins Congress

ये भी पढ़ें:अजय चौटाला का पूर्व सीएम पर तंज, बोले- ढकोसला करते हैं मनोहर लाल खुद को सीएम मानकर सोते हैं. - Ajay Chautala on Manohar Lal

Last Updated : May 12, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details