जींद: हरियाणा में कोहरे और वायु प्रदूषण का डबल अटैक जारी है. एक तरफ कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दूसरी तरफ वायु प्रदूषण की वजह से खांसी, जुकाम और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोहरे की वजह से हरियाणा में ठंड भी तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में हरियाणा के अधिकतम तापमान में 3.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ हरियाणा में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) खराब श्रेणी में बना हुआ है.
हरियाणा में ठंड बढ़ी: हरियाणा में मौसम ने अचानक से करवट ली है. बीते 24 घंटे में हरियाणा के अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे की ठंड में भी इजाफा हुआ है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. जो मंगलवार के मुकाबले 3.7 डिग्री कम है. ये तापमान सामान्य से भी 2 डिग्री कम है. इसके अलावा हरियाणा के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 13-11-2024 pic.twitter.com/2h0z9F2q78
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 13, 2024
हरियाणा में वायु प्रदूषण: ठंड और कोहरे के साथ हरियाणा में वायु प्रदूषण भी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बुधवार को भिवानी का एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 358 रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में आता है.
किस जिले में कितना वायु प्रदूषण? केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को पानीपत में एक्यूआई 336, सोनीपत और चरखी दादरी में 322-322, जींद में 313, रोहतक में 275, गुरुग्राम में 273, पंचकूला में 266, बहादुरगढ़ में 258, कुरुक्षेत्र में 248 और यमुनानगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 रहा. बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब, 401 से 450 को गंभीर और 450 से अधिक को गंभीर माना जाता है.
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 13, 2024
कोहरे की चादर में लिपटा जींद: जींद में बीती रात कोहरा इतना बढ़ गया कि दृश्यता सिमट कर पांच मीटर तक आ गई. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी रही. दिन में स्मॉग के साथ आसमान में बादल भी देखने को मिले. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले हफ्ते में भी स्मॉग तथा कोहरे से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दीपावली के बाद से ही हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी का बना हुआ है. जो कि स्वास्थ्य के हिसाब से घातक है.
सांस के मरीज बढ़े: मौसम में बदलाव की वजह से सांस की बीमारी, एलर्जी, सर्दी, खांसी, जुकाम, फीवर, हड्डियों में दर्द के मरीज बढ़ गए हैं. इस समय नागरिक अस्पताल में ओपीडी 1800 के आसपास हो रही है. इनमें प्रतिदिन एलर्जी के मरीज 50 से 60, वायरल बुखार के 200 से 250 के बीच पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अस्थमा के मरीज भी अस्पताल में जांच करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिन्हें चिकित्सकों द्वारा मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है. पिछले दो दिनों से मौसम में स्मॉग छाए रहने के चलते अब सास से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गई है और 80 से 100 मरीज अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के आसमान ने अचानक ओढ़ी सफेद चादर, पारा घटने से बढ़ी ठंड