पंचकूला: बुधवार को मौली गांव पंचकूला में हरियाणा पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. बदमाश पंचकूला के रायपुर रानी मट्टा वाले रोड पर भागने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस उनका पीछा कर रही थी. मौली गांव के पास दोनों में मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज के रूप में हुई है. जो फतेहाबाद के नाजेढ़ी गांव का रहने वाला है. वर्तमान में मनोज हिसार में श्याम कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था. दूसरे आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हुई है. जो चरखी दादरी के हडौढा कलां गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपी राकेश से देसी पिस्टल बरामद की है.
कार चोरी की हो रही थी वारदातें: दरअसल, पंचकूला में बीते कुछ महीने से लग्जरी गाड़ियां चोरी की जा रही थी. इन कारों का इस्तेमाल चोरी के लिए किया जा रहा था. इसमें क्रेटा, सेल्टोस, स्कॉर्पियो, एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियां शामिल थी. इन चोरों को पकड़ने के लिए डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला ने मड्डावाला मोड, त्रिलोकपुर मोड और रायपुररानी पर निगरानी पहरा लगाया. इसके अलावा पुलिस चौकी मौली से रायपुर रानी की तरफ जाने वाली सड़क पर गांव सरकपुर के पास नाकाबंदी की गई.
पंचकूला में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: नाकाबंदी के दौरान उप-निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर व एक काले रंग की स्कॉर्पियो एक-दूसरे के पीछे चलती हुई मड्डावाला मोड से रायपुर रानी की ओर आ रही है. इस पर सभी नाकों पर मौजूद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. 13 नवंबर की देर रात करीब 3 बजे जब दोनों कार एक साथ रायपुररानी की ओर से मौली चौकी की तरफ आई, तो वहां मौजूद पुलिस बल ने गाड़ी रोकने का इशारा किया. इस पर आगे चल रही फॉर्च्यूनर कार के ड्राइवर ने गाड़ी वापस मोड़कर रायपुररानी की तरफ भगाई.
जिसके बाद पुलिस की टीम ने फॉर्च्यूनर कार का पीछा करना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार सवार दोनों आरोपी कोहरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग गए थे. पीछा करने पर फॉर्च्यूनर कार रायपुर रानी की तरफ स्टार्ट खड़ी मिली.
पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश: दूसरी तरफ पीछे से आ रहे काले रंग की स्कॉर्पियो कार के चालक ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए भागने की कोशिश की और पुलिस कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद होमगार्ड जवान जसविन्द्र सिंह ने सरकारी गाड़ी को स्कॉर्पियो के आगे लगाया दिया. जिसके बाद टक्कर लगने से वो बंद हो गई. इसके बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सिंह सांगवान, एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज, इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह, थाना प्रभारी रायपुर रानी सुखबीर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया व घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए गए. थाना रायपुर रानी में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मोहनलाल बडौली से मिलने जा रहे युवकों पर बदमाशों ने की फायरिंग, सोनीपत में मचा हड़कंप