चंडीगढ़/नई दिल्ली: सोमवार यानी 17 फरवरी 2025 की सुबह दिल्ली एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत देखी गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. National Center for Seismology के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसलिए कुछ सेकेंड तक दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया.
दिल्ली एनसीआर में भूकंप, हरियाणा में महसूस हुए झटके: धरती के हिलते ही लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. अभी तक भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रेवाड़ी, पलवल, सोनीपत और पानीपत तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि दिल्ली एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है. यहां मध्यम से तीव्र भूकंप का खतरा रहता है.
EQ of M: 4.0, On: 17/02/2025 05:36:55 IST, Lat: 28.59 N, Long: 77.16 E, Depth: 5 Km, Location: New Delhi, Delhi.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 17, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/yG6inf3UnK
हरियाणा में कहां-कहां भूकंप का खतरा? हरियाणा में भूकंप के खतरे की बात करें तो, प्रदेश के 12 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं. जोन- 4 में आने वाले जिले संवेदनशील माने जाते हैं, जबकि जोन-3 कम प्रभावित क्षेत्र और जोन-2 को बेहद कम भूकंप की संभावना वाला क्षेत्र माना जाता है. जोन-4 में आने वाले जिलों में रोहतक, महेंद्रगढ़, पंचकूला, करनाल, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं.
हरियाणा के जोन-3 और 2 में आने वाले जिले: हरियाण के जोन तीन में कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, भिवानी और हिसार हैं. वहीं जोन 2 में आने वाले जिले सिरसा और फतेहाबाद हैं.
भूकंप कैसे आता है? धरती की सतह टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स जब आपस में एक-दूसरे से टकराती हैं, तो धरती के नीचे से ऊर्जा निकल कर बाहर आने का रास्ता ढूंढती है. इसके चलते धरती हिलती है और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा होगी तो भूकंप से भारी तबाही हो सकती है.