पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 24 प्रत्याशियों के नाम हैं, जो विभिन्न विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. बहुजन समाज पार्टी ने पलामू की मानी जाने वाली बिश्रामपुर विधानसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है.
पलामू के पांकी विधानसभा सीट से जितेंद्र पासवान, गढ़वा से अजय कुमार चौधरी, भवनाथपुर से पंकज कुमार और मनिका से आशीष सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2019 के विधानसभा चुनाव में पलामू के बिश्रामपुर और हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मेहता उर्फ राजन मेहता ने कहा कि पार्टी सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार की सूची जारी की जाएगी. राजन मेहता ने कहा कि वे 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
बहुजन समाज पार्टी ने जामताड़ा से लक्ष्मण गुप्ता, मधुपुर से जियाउल हक, देवघर से ज्ञानरंजन, बरकट्ठा से सरयू प्रसाद, रामगढ़ से बिन्नू कुमार महतो, बोकारो से राजेश कुमार महतो, निरसा से वकील बाउरी, धनबाद से अनवरी खातून, टुंडी से मोतीलाल किस्कू को मैदान में उतारा है.