राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में बीएसपी का कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन, अमित शाह का मांगा इस्तीफा - BSP PROTEST IN JAIPUR

डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी के खिलाफ बीएसपी ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और अमित शाह का इस्तीफा मांगा.

BSP Protest in Jaipur
जयपुर में बीएसपी का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 4:54 PM IST

जयपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिला कलेक्ट्रेट पर भी मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उनके इस्तीफे की मांग की गई. पार्टी के जिला अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और नारे लिखी हुई तख्तियां भी ले रखी थी.

बीएसपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

पार्टी के जोन इंचार्ज हनुमान सहाय ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अशोक लिए टिप्पणी की है. इसके खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जा रहा है. बहन मायावती का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान नहीं करते. वे केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए उनका उपयोग करते हैं. दोनों पार्टियां बाबा साहब को सम्मान देना नहीं चाहती. हनुमान प्रसाद ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें या माफी मांगे.

पढ़ें:कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- देश संविधान से चलता है, संघ के विधान से नहीं - CONGRESS SEVA DAL PROTEST

पार्टी ने ज्ञापन के जरिए बताया कि यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है. इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है. डॉ अम्बेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए. इनका इस प्रकार का अपमान और अनादर किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम को ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details