लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. देश की विकास दर घटने और वैश्विक स्तर पर रुपये की कीमत में लगातार हो रही गिरावट को लेकर मायावती ने चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार को राजनीति करने के बजाय गरीबों की फिक्र करने की हिदायत भी दी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि चार वर्षों में सबसे कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है विकास दर. देश के अधिकतर अखबारों में यह आज प्रमुख खबर है, जिसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब और मेहनतकश समाज के लाोग हैं, जो अपनी बदहाल जिन्दगी जीने के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं हैं.
विश्व बाजार में रुपये के लगातार घटते भाव से भले ही गरीबों का सीधा संबंध न हो, फिर भी उससे वह खुश नहीं. सरकार को चाहिए कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके 'अच्छे दिन' के लिए 24 घण्टे की संकीर्ण राजनीति को त्यागकर जन व देशहित की चिन्ताओं पर ध्यान केन्द्रित करे. बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती फिर से एक्टिव हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निर्वाचन आयोग के दिल्ली चुनाव की तारीख की घोषणा करते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस कदम का स्वागत किया था और अब चुनावी माहौल बनाने के लिए केंद्र की नीतियों का पुरजोर विरोध करने से में जुट गई हैं.