मेरठ :मंगलवार को मेरठ में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जहां भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा, वहीं यही भी कहा कि सत्ता में आते हैं तो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाएंगे. हाईकोर्ट की बेंच पश्चिमी यूपी में स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी के चक्कर में न आएं. बीजेपी का नाटक, जुमलेबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है.
भाजपा ने सरकारी जांच एजेंसियों का राजनितिकरण किया
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचीं बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर बड़ा सियासी हमला बोला. कहा कि इन लोगों ने सरकारी जांच एजेंसियों का राजनितिकरण तक कर दिया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हम अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी ने सर्वसमाज को टिकट दिए हैं. पहले कई बार पार्टी ने मेरठ में मुस्लिम समाज से प्रत्याशी उतारे थे. इस बार बदलाव करते हुए ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी दिया है. उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ से कहा कि इस बार आपको इनका साथ देना है. बोलीं-बीएसपी ने सर्वसमाज के लोगों को भागीदारी देने का काम किया है. कहा कि बीजेपी न जीते इसलिए हमने त्यागी समाज से इस बार मजबूत उम्मीदवार को खड़ा किया है.
कांग्रेस-सपा को भी घेरा
बसपा मुखिया ने कहा कि जनसभा में पहुंचे लोगों को देखकर लगता है कि इस बार बेहतर रिजल्ट आएंगे. कांग्रेस, भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों पर उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन हाथों में देश की सत्ता रही, गलत कार्यप्रणाली के चलते केंद्र की सत्ता से उन्हें बाहर होना पड़ा. यही स्थति इनकी सहयोगी पार्टी की रही है. सहयोगी पार्टी से उनका मतलब समाजवादी पार्टी से था. कहा कि अब वही हाल बीजेपी का हो रहा है. बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. कहा कि इस बार केंद्र की सत्ता में भाजपा वापस आने वाली नहीं है. कहा कि इनका नाटक, जुमलेबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है. इनकी पार्टी ने देश के गरीबों, कमजोर तबको अन्य मेहनतकश लोगों से असंख्य वायदे किए, जो हवाहवाई रहे. जमीनी हकीकत में एक चौथाई काम भी नहीं किया गया.
सपा सरकार में एससी, एसटी वर्ग को प्रताड़ित किया गया
बसपा मुखिया ने कहा कि सपा की जब सरकार थी तो एससी, एसटी वर्ग को परेशान, प्रताड़ित किया जाता था. एससी-एसटी बिल जब आया तो सपा के सांसदों ने उसे संसद में फाड़ दिया था. वह बोलीं-हमने जिन महापुरुषों के नाम पर कार्य किए, वह सपा सरकार ने बदले थे. भाजपा पर भी उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो से हिंदुत्व की आड़ में ज्यादती हुई है. इनकी सरकार में अपर कास्ट के गरीब भी परेशान हैं. पूर्व की सरकार की तरह भाजपा सरकार में भी गरीबी, महंगाई बढ़ गई है. भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों को भी सत्ता में आने से रोकना है. ये सभी साम, दाम, दंड, भेद में लगी हैं. गलत सर्वें आदि का सहारा विरोधी पार्टी ले रही हैं. इनके हवा हवाई वायदों में नहीं आना है.
काम करके दिखाएगी बसपा
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी हवाहवाई वायदे नहीं करेगी. काम करके दिखाएगी. अतिगरीब परिवारों को जो थोड़ी सी खाद्य सामग्री दी जा रही है, इससे स्थाई भला होने वाला नहीं है. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि से जनता परेशान है. पिछले कुछ वर्षो में द्वेष की भावना से शोषण किया जा रहा है. हम सत्ता में आए तो उसे रोका जाएगा. हमने बेरोजगारी भत्ता न देकर लोगों को काम दिए थे. मायावती ने कहा कि पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के आधार पर सरकार चलाएगी.