उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती का बड़ा वादा, बोलीं- सत्ता में आए तो मेरठ में बनेगी हाईकोर्ट की बेंच, पश्चिमी यूपी बनेगा अलग राज्य - Mayawati public meeting in Meerut - MAYAWATI PUBLIC MEETING IN MEERUT

मेरठ में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि सत्ता में आते हैं तो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाएंगे. हाईकोर्ट की बेंच पश्चिमी यूपी में स्थापित होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 7:43 PM IST

मेरठ में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा.

मेरठ :मंगलवार को मेरठ में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जहां भाजपा, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा, वहीं यही भी कहा कि सत्ता में आते हैं तो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाएंगे. हाईकोर्ट की बेंच पश्चिमी यूपी में स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी के चक्कर में न आएं. बीजेपी का नाटक, जुमलेबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है.

भाजपा ने सरकारी जांच एजेंसियों का राजनितिकरण किया

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचीं बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर बड़ा सियासी हमला बोला. कहा कि इन लोगों ने सरकारी जांच एजेंसियों का राजनितिकरण तक कर दिया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हम अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी ने सर्वसमाज को टिकट दिए हैं. पहले कई बार पार्टी ने मेरठ में मुस्लिम समाज से प्रत्याशी उतारे थे. इस बार बदलाव करते हुए ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी दिया है. उन्होंने जनसभा में उमड़ी भीड़ से कहा कि इस बार आपको इनका साथ देना है. बोलीं-बीएसपी ने सर्वसमाज के लोगों को भागीदारी देने का काम किया है. कहा कि बीजेपी न जीते इसलिए हमने त्यागी समाज से इस बार मजबूत उम्मीदवार को खड़ा किया है.

कांग्रेस-सपा को भी घेरा

बसपा मुखिया ने कहा कि जनसभा में पहुंचे लोगों को देखकर लगता है कि इस बार बेहतर रिजल्ट आएंगे. कांग्रेस, भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों पर उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन हाथों में देश की सत्ता रही, गलत कार्यप्रणाली के चलते केंद्र की सत्ता से उन्हें बाहर होना पड़ा. यही स्थति इनकी सहयोगी पार्टी की रही है. सहयोगी पार्टी से उनका मतलब समाजवादी पार्टी से था. कहा कि अब वही हाल बीजेपी का हो रहा है. बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. कहा कि इस बार केंद्र की सत्ता में भाजपा वापस आने वाली नहीं है. कहा कि इनका नाटक, जुमलेबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है. इनकी पार्टी ने देश के गरीबों, कमजोर तबको अन्य मेहनतकश लोगों से असंख्य वायदे किए, जो हवाहवाई रहे. जमीनी हकीकत में एक चौथाई काम भी नहीं किया गया.

सपा सरकार में एससी, एसटी वर्ग को प्रताड़ित किया गया

बसपा मुखिया ने कहा कि सपा की जब सरकार थी तो एससी, एसटी वर्ग को परेशान, प्रताड़ित किया जाता था. एससी-एसटी बिल जब आया तो सपा के सांसदों ने उसे संसद में फाड़ दिया था. वह बोलीं-हमने जिन महापुरुषों के नाम पर कार्य किए, वह सपा सरकार ने बदले थे. भाजपा पर भी उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षो से हिंदुत्व की आड़ में ज्यादती हुई है. इनकी सरकार में अपर कास्ट के गरीब भी परेशान हैं. पूर्व की सरकार की तरह भाजपा सरकार में भी गरीबी, महंगाई बढ़ गई है. भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों को भी सत्ता में आने से रोकना है. ये सभी साम, दाम, दंड, भेद में लगी हैं. गलत सर्वें आदि का सहारा विरोधी पार्टी ले रही हैं. इनके हवा हवाई वायदों में नहीं आना है.

काम करके दिखाएगी बसपा

मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी हवाहवाई वायदे नहीं करेगी. काम करके दिखाएगी. अतिगरीब परिवारों को जो थोड़ी सी खाद्य सामग्री दी जा रही है, इससे स्थाई भला होने वाला नहीं है. गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि से जनता परेशान है. पिछले कुछ वर्षो में द्वेष की भावना से शोषण किया जा रहा है. हम सत्ता में आए तो उसे रोका जाएगा. हमने बेरोजगारी भत्ता न देकर लोगों को काम दिए थे. मायावती ने कहा कि पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के आधार पर सरकार चलाएगी.

मेरठ में बनेगी हाईकोर्ट की बेंच, पश्चिमी यूपी अलग राज्य

मायावती ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच मेरठ में भी बननी चाहिए, लेकिन केंद्र की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. जबकि लखनऊ में बेंच है. हम सत्ता में आते हैं तो यह होगा. मायावती ने कहा कि पश्चिमी यूपी को ज्यादा से ज्यादा विकसित करने के लिए अलग प्रदेश की जरूरत है. हम ज़ब प्रदेश में सत्ता में थे तो हमने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. जब केंद्र में सरकार आएगी तो पश्चिमी यूपी को अलग प्रदेश बनाया जाएगा. बता दें कि 26 अप्रैल को प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.

अलीगढ़ में मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

अलीगढ़ में मायावती ने कहा - बीजेपी ने जांच एजेंसी का राजनीतिकरण किया

अलीगढ़ में नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव की जनसभा के बाद मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती महेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मायावती ने इस दौरान कहा कि इस बार अलीगढ़ की जनता को ब्राह्मण समाज का विकल्प दिया है. कहा कि सर्व समाज के लोगों ने अलीगढ़ में ब्राह्मण प्रत्याशी के लिए सिफारिश की थी. कहा कि मौसम खराब होने की वजह से मेरठ से हिंडन एयरपोर्ट जाना पड़ा. जब मौसम सही हुआ, तब अलीगढ़ आई हूं. काफी देरी से पहुंचने के बावजूद मेरा इंतजार किया, इसलिए अब पूरा भरोसा हो गया है कि अलीगढ़, हाथरस, मथुरा की सीट भारी अंतर से बसपा जीत जाएगी.

कहा कि भाजपा ज्यादातर समय चहेते बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों को मालामाल और धनवान बनाने में लगी रही. इनके आर्थिक सहयोग से ही भाजपा व अन्य पार्टी संगठन चलाती हैं. चुनाव भी लड़ती हैं. कहा कि अब कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण किया है. देश का किसान वर्ग भी बीजेपी की सरकार में समस्याओं को लेकर काफी दुखी व परेशान है, जबकि यूपी में चार बार हमारी सरकार में किसानों के हितों का हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा है.

कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों की हालत भी खराब होती जा रही है. पिछले कुछ वर्षों से भाजपा व आरएसएस की सरकारों के चलते इनका उत्थान नहीं हुआ. धर्म व हिंदुत्व की आड़ में जुल्म भी चरम सीमा पर पहुंच चुका है. इनकी गलत कृषि नीतियों के कारण किसान भी आए दिन आंदोलित रहता है. गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. वर्तमान भाजपा सरकार में पूरे देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई लगातार बढ़ रही है. देश में फैला भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ.

पुलिसकर्मी मोबाइलो में रहे व्यस्त.

पुलिसकर्मी मोबाइलो में रहे व्यस्त

मायावती की सभा में तैनात महिला व पुरुष पुलिसकर्मी अपने-अपने मोबाइल में वयस्त नजर आए. अब इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मायावती उनके शहर सासनी गेट थाना इलाके में माहेश्वरी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. जहां उन्होंने सपा -कांग्रेस और भाजपा पर जमकर तंज कसा. इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुरुष और महिला पुलिसकर्मी अपने मोबाइल देखने में व्यस्त थे.

यह भी पढ़ें : मोदी की रैली के दूसरे दिन अलीगढ़ में अखिलेश-मायावती की जनसभा आज, मेरठ भी जाएंगे दोनों, सीएम योगी निकालेंगे रोड शो - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में बोली मायावती- हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म, गरीब की हालत खराब, किसान-पिछड़ा वर्ग परेशान - BSP Rally In Bulandshahr

Last Updated : Apr 23, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details