लखीमपुर खीरी: खीरी प्रत्याशी अंशय कालरा, त्याशी श्याम किशोर अवस्थी और सीतापुर प्रत्याशी के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बसपा की चार बार की यूपी सरकार में किसी के साथ धोखा नहीं किया गया. जबकि आज केवल पूंजीपतियों को ही फायदा मिल रहा है. किसान और मजदूर ऐसे ही अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को सहन कर रहा है.
मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में आज वह स्थिति बनी हुई है. जो कांग्रेस की सरकार के समय में थी. उन्होंने कहा कि खीरी लोकसभा सीट से जो भाजपा प्रत्याशी हैं, वह भी एक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को कुचलवाने का काम किया था. ऐसे लोगों को पार्टी ने निकाला नहीं बल्कि फिर से टिकट दे करके धोखा करने का काम कर रही है. मायावती ने कहा कि किसी उस समय को याद करो, जिस समय कांग्रेस ने सिखों पर अत्याचार करवाया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लेकर के चलने वाली यदि कोई पार्टी है तो वह है बहुजन समाज पार्टी. यह पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी को एक समान सम्मान दिया. यदि ब्राह्मणों को किसी पार्टी में सबसे ज्यादा टिकट मिले हैं, तो वह केवल और केवल बहुजन समाज पार्टी है.