नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर चुनावी संग्राम शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने एक हलफनामा भी दाखिल किया है. इसमें उनकी कुल संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है.
राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने हलफनामा में अपनी कुल संपत्ति लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक बताई है. उनके दो आवासीय प्लॉट हैं. एक प्लॉट 4450 और दूसरा 1780 वर्ग फुट में फैला हुआ है. सैदुल्ला में इस प्लॉट को उन्होंने साल 2000 और डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में साल 1995 में खरीदा था. इसकी कीमत उस समय 8.50 लाख और 7 लाख रुपये थी. उनके और उनकी पत्नी के पास 5 लाख रुपये कैश है. जबकि बैंक अकाउंट में 19 लाख 50 हजार रुपये जमा है. इनके पास एक टोयोटा कार 2023 मॉडल है. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है.
6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13-गौतम बुद्ध नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल, 2024 को प्रत्याशियों के द्वारा 2 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए गए. वर्तमान तक प्रत्याशियों द्वारा कुल 46 नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए जा चुके हैं. मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) के प्रत्याशी नारावेदश्वर एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा व महकार सिंह ने नामांकन किया. अब तक कुल 7 प्रत्याशियों के दिन नामांकन किया जा चुका है.
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 28 मार्च 2024 दिन बृहस्पतिवार से नामाकंन प्रकिया जारी है. आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए 4 अप्रैल तक नामांकन की जाएगी. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगी.