दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजकुमार आनंद ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, जानिए किन मुद्दों को लेकर जाएंगे जनता के बीच - Raajkumar Anand Interview - RAAJKUMAR ANAND INTERVIEW

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद नई दिल्ली लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राजकुमार आनंद के इस बार चुनाव में मुद्दे क्या रहने वाले हैं? इन बातों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 6:57 PM IST

राजकुमार आनंद ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत (etv bharat reporter)

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP छोड़ बीएसपी का दामन थामने वाले राजकुमार आनंद नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने नई दिल्ली लोकसभा से बांसुरी स्वराज को चुनाव में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया है. अब AAP छोड़कर हाथी पर सवार हुए राजकुमार आनंद के इस बार चुनाव में क्या मुद्दे रहने वाले हैं? इन बातों को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

राजकुमार आनंद ने कहा कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या रेड लाइट की है. रेड लाइट की वजह से ट्रैफिक जाम बहुत लगता है. जिसकी वजह से आम लोगों को काफी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली पुलिस में कोई तालमेल नहीं है. बीच-बीच में कई ट्रैफिक लाइट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं रहती, जिसकी वजह से लंबा जाम दिल्लीवासियों को झेलना पड़ता है.

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क की भी समस्या है. क्योंकि आप में रहते वह दलितों के लिए काम नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों का पैसा जो उनके विकास के लिए आता था, उस पैसे को किसी दूसरी जगह डायवर्ट किया जाता था.

राजकुमार आनंद ने कहा कि सभी पार्टी के नेता नई दिल्ली सीट से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा कि यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां अब चुनाव का माहौल अलग है. पहले सिर्फ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला था. लेकिन अब हाथी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां पर हाथी सब पर भारी पड़ेगा.

बहुजन समाज पार्टी सर्वजन सुखाय की बात करती है. इसी नारे के साथ हम जनता के बीच में जा रहे हैं. सभी पार्टी संकल्प पत्र लेकर आती है. न्याय पत्र लाती है. लेकिन हमारा काम सिर्फ जनता का विकास करना है. बीएसपी का कोई मेनिफेस्टो नहीं होता बीएसपी का मेनिफेस्टो देश की जनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details