लखनऊ: UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जिनमें सबसे अहम आजमगढ़ की सीट पर पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उतारा है.
अभी तक आजमगढ़ सीट से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) को बीएसपी टिकट देती रही है, लेकिन जमाली हाल ही में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
इसके बाद बीएसपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर दांव लगाया है. इसके अलावा आठ और महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इन 9 सीटों में सिर्फ एक ही सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की है. इनमें आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी के पूर्व सांसद रहे बालकृष्ण चौहान, एटा लोकसभा सीट से मोहम्मद इरफान, धौरहरा लोकसभा सीट से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद लोकसभा सीट से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती लोकसभा सीट से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी, चंदौली लोकसभा सीट से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.