उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSP ने जारी की चौथी लिस्ट; सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर में उतारा मुस्लिम उम्मीदवार - BSP Candidate List

Lok Sabha Election 2024: मायावती ने आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, घोसी से बीएसपी के पूर्व सांसद रहे बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 10:06 AM IST

लखनऊ: UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इसमें 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जिनमें सबसे अहम आजमगढ़ की सीट पर पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उतारा है.

अभी तक आजमगढ़ सीट से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) को बीएसपी टिकट देती रही है, लेकिन जमाली हाल ही में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

इसके बाद बीएसपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर दांव लगाया है. इसके अलावा आठ और महत्वपूर्ण सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इन 9 सीटों में सिर्फ एक ही सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

BSP

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की है. इनमें आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर, घोसी लोकसभा सीट से बीएसपी के पूर्व सांसद रहे बालकृष्ण चौहान, एटा लोकसभा सीट से मोहम्मद इरफान, धौरहरा लोकसभा सीट से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद लोकसभा सीट से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती लोकसभा सीट से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी, चंदौली लोकसभा सीट से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से धनेश्वर गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीएसपी ने अपनी इस चौथी सूची में जातीय समीकरण साधने का भरपूर प्रयास किया है. जिस लोकसभा सीट में जिन जाति और वर्गों की संख्या ज्यादा है, वहां पर चुनकर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

ब्राह्मण वोट बैंक को साधने का प्रयास:बहुजन समाज पार्टी ने 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की इस चौथी सूची में ब्राह्मण वोट बैंक को साधने का भरपूर प्रयास किया है. पार्टी की तरफ से तीन ब्राह्मण प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं जबकि पिछड़ों को भी भरपूर मौका दिया है.

इस सूची में सबसे खास बात यह भी है कि गोरखपुर जैसी लोकसभा सीट पर जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र है, यहां से पार्टी ने मुस्लिम चेहरे को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि पार्टी अब तक उत्तर प्रदेश में 46 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

ये भी पढ़ेंः गरीब-दलित और पिछड़ों की पार्टी बसपा ने उतारे सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी, देखिए-किसके पास कितनी संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details