नई दिल्ली: योग दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित बीएसएफ के अश्विनी ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल ने इसका पूर्वाअभ्यास भी किया था. ऑफीसर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मौके पर केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और बीएसएफ के वर्तमान में डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात नितिन अग्रवाल ने शिरकत की और इस मौके पर उन्होंने तमाम ऑफिसर्स के साथ योग किया.
मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम हर साल योग दिवस के मौके पर आयोजन करते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं. मोदी जी के नेतृत्व में जो ये पहल हुई है, उसी प्रेरणा के आधार पर आज विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत ने विश्व भर को शांति और स्वास्थ्य का रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि जितने भी जवान हाय रिस्क ड्यूटी पर रहते हैं उनके लिए योग काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और तनाव मुक्ति के लिए योग अति आवश्यक है.