राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बीएसएफ ने बरामद की 14 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से आई थी खेप - HEROIN WORTH RS 14 CRORE SEIZED

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने ढाई किलो हेरोइन जब्त की है. जब्त हेरोइन की कीमत 14 करोड़ है.

सीमा पर ढाई किलो हेरोइन जब्त
सीमा पर ढाई किलो हेरोइन जब्त (ETV Bharat bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 11:00 PM IST

बीकानेरः अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया. सीमा सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल की 96वीं वाहिनी ने 14 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है. डीआईजी सुब्रतो राय ने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता ने तस्कर के मंसूबों को नाकाम कर दिया.

ढाई किलो हेरोइन बरामदःसीमा सुरक्षा बल बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की खबर के आधार पर डीआईजी सुब्रतो राय के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल 96वीं वाहिनी ने गांव 40 के वाईडी के एरिया में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान 2.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. डीआईजी सुब्रतो राय ने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के द्वारा भेजी गई थी. बीएसएफ के मुताबिक जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 करोड़ रुपए है.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान की फिर ना'पाक' हरकत, BSF ने जब्त की 10 करोड़ की हेरोइन

सर्च में मिली खेपःबीएसएफ टीम ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान ढाई किलोग्राम का एक हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है. बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार कार्रवाई के दौरान मादक पादर्थ बरामद किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details