बीकानेरः अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया. सीमा सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना पर सीमा सुरक्षा बल की 96वीं वाहिनी ने 14 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है. डीआईजी सुब्रतो राय ने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता ने तस्कर के मंसूबों को नाकाम कर दिया.
ढाई किलो हेरोइन बरामदःसीमा सुरक्षा बल बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की खबर के आधार पर डीआईजी सुब्रतो राय के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल 96वीं वाहिनी ने गांव 40 के वाईडी के एरिया में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान 2.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. डीआईजी सुब्रतो राय ने बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के द्वारा भेजी गई थी. बीएसएफ के मुताबिक जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 करोड़ रुपए है.