नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केमोहन गार्डन इलाके में बीएसईएस के एक कर्मचारी खंबे पर बिजली ठीक करने के दौरान करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गए. घायल कर्मचारी के परिजन उसके इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भटकते रहे. ऐसे में सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण एक निजी अस्पताल में बिजली कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक कर्मचारी की पहचान नवल के रूप में हुई है.
दिल्ली में बीएसईएस कर्मचारी की मौत पर बवाल, बिजली ठीक करने के दौरान लगा था करंट - BSES employee died - BSES EMPLOYEE DIED
बीएसईएस के एक कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत मामले में मोहन गार्डन थाने पर बीएसईएस कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. मामला बढ़ता देख APP विधायक ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मदद के साथ-साथ बेटी को नौकरी देने की घोषणा की.
Published : Jul 14, 2024, 5:36 PM IST
दरअसल, जब नवल को बिजली का करंट लगा तो वे तेजी से नीचे रोड पर गिर पड़े. जानकारी के अनुसार, मृतक नवल एक ग्राहक की शिकायत के बाद बीएससी के लाइनमैन के तौर पर इलाके में ही बीएसईएस की बिजली के खंबे पर चढ़े थे. लेकिन लाइट काटी नहीं गई थी जिसकी वजह से करंट लगने से झटका खाकर वे नीचे गिर पड़े. इसके बाद रविवार को मोहन गार्डन थाने पर बीएसईएस कंपनी के काफी संख्या में लाइन मैन इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस बीच भाजपा का उन्हें साथ मिला और मौके पर बीजेपी की सांसद कमलजीत सेहरावत भी पहुंची.
बिजली कंपनी की तरफ से कुछ लोगों को बातचीत के लिए भेजा गया. इस बीच कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा भी बीएसईएस कर्मचारियों के साथ थाने के बाहर आ खड़े हुए. वहीं, मामला बढ़ता देख इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव भी पहुंच गए. उनके साथ-साथ आप नेता महाबल मिश्रा भी वहां पहुंचे. फिर काफी लंबी बातचीत के बाद मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा विधायक महेंद्र यादव द्वारा की गई. साथ ही मृतक की बीवी को पेंशन और उनकी बेटी को नौकरी देने की भी घोषणा की गई.