पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 18 मई से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर वन का संचालन हो रहा है. सभी जिलों के ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिले में उत्पन्न हुए तनाव की स्थिति में बीएसईबी ने जिले में 22 और 23 मई को आयोजित होने वाली एसटीइटी परीक्षा रद्द कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि STET, 2024 (प्रथम) के तहत दिनांक 22.05.2024 एवं 23.05.2024 को सारण जिला में सभी चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है.
सारण में STET परीक्षा रद्द: बीएसईबी ने यह भी बताया है कि उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी. गौरतलब है कि समिति द्वारा STET, 2024 (प्रथम) के तहत पेपर - 1 (वर्ग 9-10) के सभी विषयों की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.05.2024 से 29.05.2024 तक राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है. 16 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है और इस परीक्षा में 359489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं.